फैक्ट चेक

बांग्लादेश में आयोजित प्रदर्शन का वीडियो पश्चिम बंगाल बता कर वायरल

बूम ने पाया कि प्रदर्शन ढाका में 13 सितम्बर 2017 में एक दक्षिणपंथी राजनैतिक पार्टी ने आयोजित किया था

By - SK Badiruddin | 28 Aug 2020 6:09 PM IST

बांग्लादेश में आयोजित प्रदर्शन का वीडियो पश्चिम बंगाल बता कर वायरल

रोहिंग्या मुस्लिमों पर म्यांमार में हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ बांग्लादेश में निकाले गए एक प्रदर्शन रैली को पश्चिम बंगाल का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है |

इस वीडियो फ़ूटेज में इस्लामिक आंदोलनकारी गीत को अलग से जोड़ा गया है | इस 1.42 मिनट लम्बी वीडियो क्लिप में प्रदर्शनकारी ढाका में म्यांमार दूतावास कि ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं जबकि पुलिस खड़ी है |

यह प्रदर्शन 13 सितम्बर 2017 को ढाका में दक्षिणपंथी राजनैतिक पार्टी इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश ने आयोजित की थी |

तारेक फ़तेह ने फ़र्ज़ी पोलियो वीडियो किया पोस्ट

वायरल क्लिप के साथ हिंदी कैप्शन कहता है 'यह कश्मीर या केरल नहीं है।"इस्लाम जिंदाबाद" का यह जाप राजधानी कोलकाता में, ममता बनर्जी द्वारा शासित पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है! भांड़ूया हिंदू समाज इसे बड़वा दे रही' |

Full View

यही वीडियो ट्विटर पर भी ऐसे ही कैप्शंस के साथ वायरल है |

यह वीडियो और मैसेज बूम को अपने टिपलाइन पर भी मिला है |




यहाँ आर्काइव्ड वर्शन देखें |

क्या शाहीन बाग सीएए विरोध प्रदर्शन में महिलाओं के बीच हुई हाथापाई?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 13 सितम्बर 2017 में अपलोड किया गया था | इस चैनल का नाम स्पाइस इन्फो ट्यूब है |

इसका टाइटल था, "इस्लामी आंदोलोन बांग्लादेश म्यांमार दूतावास के करीब पहुंचते हुए"

Full View

रिपोर्ट्स के अनुसार म्यांमार दूतावास कि तरफ जा रही यह प्रदर्शन रैली 13 सितम्बर की सुबह इस्लामी आंदोलोन बांग्लादेश द्वारा आयोजित की गयी थी |

प्रदर्शनकारी रोहिंग्या मुस्लिमों पर म्यांमार के अरकान छेत्र में हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे थे | पार्टी के लीडरों ने इसी रैली के दौरान और दो बड़ी रैलियों का ऐलान किया था | पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ढाका के शांतिनगर क्रासिंग इलाके में रोका था जहाँ पार्टी के लीडरों ने भाषण दिए | बांग्लादेशन्यूज़24 द्वारा छापी गयी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें | फाइनेंसियल एक्सप्रेस की  एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन में करीब 20,000 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया था |

इसके अलावा प्रदर्शन वीडियो में बंगाली इस्लामिक क्रांति गीत अलग से जोड़ा गया है जो वास्तव में कलरब शिल्पगोष्ठी ने गाय है | यहाँ सुने |

गूगल मैप्स पर मौजूद हाल की तस्वीरों की मदद से हमनें प्रदर्शन के इलाके को जियोलोकेट किया है |

वायरल वीडियो की एक फ़्रेम में बंगाली में, "इस्लामी बैंक सेंट्रल हॉस्पिटल" लिखा है | यह हॉस्पिटल काज़ी नज़रुल इस्लाम रोड ढाका में स्थित है | गूगल मैप्स की लोकेशन यहाँ देखें |


बूम को उसी प्रदर्शन का एक और वीडियो यूट्यूब पर मिला | प्रदर्शन को राष्ट्रिय चैनल चैनल आई.न्यूज़ ने भी रिपोर्ट किया था |

अतिरिक्त  रिपोर्टिंग: माजेद मोहम्मद, बूम बांग्लादेश 

Tags:

Related Stories