चाय दुकानदार का एक छोटे बच्चे पर गर्म चाय डाल देने का एक स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल है. यूजर इस वीडियो को वास्तविक घटना समझते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को Booster Bhai नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. इस चैनल पर इसी तरह के ढेरों स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘देना नहीं था तो मना कर दिया होता गर्म चाय डालने की क्या जरुरत थी.’ एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें booster_bhai__ यूजर नेम वाले Farhan Beg के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 31 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस पेज पर शेयर किए गए वीडियो को देखने से पता चलता है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
इस इंस्टाग्राम पेज को डिजिटल क्रिएटर के रुप में दर्ज किया गया है. इंस्टाग्राम पेज और संबंधित यूट्यूब चैनल 𝕓𝕠𝕠𝕤𝕥𝕖𝕣 𝕓𝕙𝕒𝕚 पर इसी तरह के ढेरों वीडियो मौजूद जिनमें दुकानदार को छोटे बच्चों पर पानी और चाय डालते हुए दिखाया गया है. इस चैनल पर 767 वीडियो हैं और इसके 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.


