राजनीति
“बूम लाइव हिंदी” की राजनीति कैटिगरी में हम राजनीतिक दलों, राजनेताओं और शख्सियतों के फेक न्यूज का पर्दाफाश करते हैं. इसके अलावा हम चुनाव के दौरान नेताओं और दलों से जुड़े वॉइस क्लोन और AI जनरेटेड वीडियो का फैक्ट चेकिंग टूल्स के जरिए विश्लेषण करते हैं. इसके साथ ही हम राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें भी आप तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी राजनीति और नेताओं से जुड़े झूठे अभियान,सनसनीखेज और भ्रामक खबरें का सच जानना चाहते हैं तो बूम के साथ जुड़िए.