HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

निकोलस मादुरो पर अमेरिकी कार्रवाई का जश्न मनाए जाने का नहीं है वायरल वीडियो

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2024 का है. वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का विरोध करते हुए लोग राजधानी काराकास में सड़कों पर उतर आए थे.

By -  Shivam Bhardwaj |

7 Jan 2026 4:29 PM IST

सोशल मीडिया पर वेनेजुएला में लोगों के जश्न मनाने के दावे से वीडियो वायरल है. इसे अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को घर से उठाए जाने की घटना के बाद शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा है कि वेनेजुएला में अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद लोग जश्न मना रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो का निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है. वीडियो जुलाई 2024 में वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है.

अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी 2026 की तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास में गुप्त सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' के तहत मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया था. न्यूयॉर्क में उन्हें अमेरिका की संघीय अदालत में पेश किया गया. कई देशों ने अमेरिका की इस कार्रवाई का समर्थन किया है तो कई ने कड़ा विरोध जताया है.

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हर तानाशाह का अंत होता है... वेनेजुएला की वो जनता जो राष्ट्रपति मादुरो के शासन में गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी से ग्रसित थी, वो उसके शासन के खात्मे के बाद सड़कों पर उतर कर जश्न मना रही है." आर्काइव लिंक

Threads पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

जुलाई 2024 का वीडियो

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 31 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. अंग्रेजी कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो वेनेजुएला की राजधानी काराकास में विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो के समर्थन में आई भीड़ का है. मारिया, Vente Venezuela (Come Venezuela) राजनीतिक आंदोलन की नेता हैं जो देश में बड़े राजनीतिक बदलावों की मांग कर रहा है. 

मादुरो पर लगा था चुनाव में धांधली का आरोप 

कीफ्रेम को स्पेनिश भाषा के कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वेनेजुएला के विपक्षी दल Justice First Party के नेता Tomas Gunipa के इंस्टाग्राम पर 31 जुलाई 2024 को शेयर किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो के अलावा प्रदर्शन से जुड़े अन्य विजुअल भी हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी देते हुए नेता ने लिखा है, "कल अपने बच्चों के साथ, हम वेनेज़ुएला के लोगों की इस मांग में शामिल हुए कि राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद हर पोलिंग स्टेशन, हर सेंटर के हिसाब से नतीजे प्रकाशित करे." वह जुलाई 2024 में वेनेजुएला में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. 



राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ लोगों ने किया था प्रदर्शन

जांच में हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली EL VEEDOR DIGITAL की 30 जुलाई 2024 की रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो की जीत को घोषणा के बाद लोग वेनेजुएला में सड़कों पर उतर आए. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की 31 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला में 28 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद ने निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया था. मादुरो तीसरी बार राष्ट्रपति बने. वहीं विपक्षी दलों ने निकोलस मादुरो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. विपक्ष का कहना था कि उनके उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज ने ज्यादा वोट हासिल किए थे और वह असली विजेता हैं. इसके बाद वेनेजुएला में कई स्थानों पर विपक्षी दलों और आमजन ने विरोध प्रदर्शन किया था.




Tags:

Related Stories