सोशल मीडिया पर रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आपत्तिजनक भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो एडिटेड है. 18 जुलाई 2024 को स्ट्रीम किए गए मूल वीडियो में अर्नब गोस्वामी राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' वाले नारे की आलोचना करते हुए राहुल द्वारा पीएम मोदी के लिए दिए गए बयान को दोहरा रहे थे.
वायरल वीडियो को एडिट कर राहुल गांधी का नाम हटा दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम मोदी के लिए ये बातें अर्नब गोस्वामी कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 28 सेकंड के इस वीडियो में अर्नब कहते नजर आते हैं, "मैं इस मोहब्बत की दुकान का मुखौटा खोलूंगा लाइव टेलीविजन पर. आप जरा चुप रहिए... ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद ये घर से नहीं निकल पाएगा....ये मोहब्बत की दुकान नहीं है. ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद घर से निकल नहीं पाएगा और हिंदुस्तान के युवा इसको पकड़ के डंडा मारेंगे.."
एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर अर्नब के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि 'मुझे तो इस भाषा पर विश्वास नहीं हो रहा. क्या सच मे अर्नब बदल चुका है...?' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एडिटेड है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें रिपब्लिक भारत और इसके शो 'महाभारत' के यूट्यूब चैनल पर जुलाई 2024 में अपलोड किया गया यह वीडियो मिला जिसका शीर्षक था, 'अर्नब ने मोहब्बत की दुकान की खोली पोल.'
इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अर्नब गोस्वामी पीएम मोदी के लिए ये बयान राहुल गांधी के हवाले से दे रहे हैं. अर्नब कहते हैं, "मैं इस मोहब्बत की दुकान का मुखौटा खोलूंगा लाइव टेलीविजन पर. आप जरा चुप रहिए. इस मोहब्बत की दुकान के उदाहरण मैं देना चाहता हूं. उदाहरण नंबर वन- मोहब्बत की दुकान, जो लीड एक्टर है राहुल गांधी, वो कहते हैं ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद ये घर से नहीं निकल पाएगा."
वह आगे कहते हैं, "ऑन एयर कीजिए रुकिए मत. ये मोहब्बत की दुकान नहीं है... सुनिए मेरी बात इस मोहब्बत की दुकान के उदाहरण. नंबर वन- राहुल गांधी, ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद घर से निकल नहीं पाएगा और हिंदुस्तान के युवा इसको पकड़ के डंडा मारेंगे..."
इसमें स्पष्ट है कि अर्नब गोस्वामी द्वारा राहुल गांधी को कोट करने वाले हिस्से को एडिट कर वायरल वीडियो से हटा दिया गया है. वायरल क्लिप में ये कट देखा जा सकता है. वहीं वायरल वीडियो की शुरुआत में भी अर्नब साफ-साफ कहते हैं कि मैं इस 'मोहब्बत की दुकान' का मुखौटा खोलूंगा लाइव टेलीविजन पर.
2024 में एक डिबेट शो में अर्नब ने राहुल गांधी को कोट किया था
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें रिपब्लिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 जुलाई 2024 का स्ट्रीम किया गया डिबेट का मूल वीडियो भी मिला. करीब साढ़े तीन घंटे के इस वीडियो में एक घंटे चौबीस मिनट के टाइमस्टैम्प के बाद यह हिस्सा सुना जा सकता है.
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई इस बहस में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी सहित कई विपक्षी दलों के प्रवक्ता शामिल थे. वायरल हिस्से में सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के रोमेश सब्बरवाल के बीच तीखी बहस होती है जिसमें सुधांशु त्रिवेदी विपक्ष पर हिंसात्मक बातें करने का आरोप लगाते हैं. इसके जवाब में रोमेश सब्बरवाल कहते हैं कि उनकी पार्टी हिंसा में नहीं 'मोहब्बत की दुकान' में विश्वास करती है.
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्नब गोस्वामी 'मोहब्बत की दुकान' वाले नारे की आलोचना करते हैं और राहुल गांधी के एक पुराने बयान को कोट करते हुए वायरल वीडियो वाली बात कहते हैं.
2020 में एक रैली के दौरान राहुल ने दिया था पीएम मोदी के लिए ये बयान
गौरतलब है कि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हौज रानी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि "ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता."


