HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में बमबारी के दावे से वायरल वीडियो प्लेन क्रैश की पुरानी घटना का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो जुलाई 2025 में ढाका के एक स्कूल में एयरक्राफ्ट क्रैश होने की घटना का है.

By -  Rohit Kumar |

9 Jan 2026 4:14 PM IST

बांग्लादेश में एक बड़ी मानवीय दुर्घटना को दिखाने वाला एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि वहां जारी हालात के बीच बमबारी की भी शुरूआत हो गई है.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो 21 जुलाई 2025 को ढाका के एक स्कूल में प्रशिक्षण एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की घटना का है. इसका बांग्लादेश में जारी वर्तमान हालात से कोई संंबंध नहीं है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. ढाका डिवीजन के नरसिंदी जिले में 6 जनवरी 2026 को किराना दुकान चलाने वाले एक हिंदू व्यापारी मणि चक्रवर्ती की बदमाशों ने हत्या कर दी. आजतक की 6 जनवरी 2026 की रिपोर्ट में बताया गया कि यह बीते 18 दिनों में हिंदू समुदाय से जुड़ी छठी हत्या है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश में बमबारी चालू हो गया.’ कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को इसी दावे से शेयर किया है.

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर कई बांग्लादेशी यूजर (यहां, यहां और यहां) द्वारा जुलाई 2025 में शेयर किया यह वीडियो मिला. इन यूजर ने वीडियो को ढाका के एक स्कूल में वायु सेना के एक प्रशिक्षण जेट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना बताया.

इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें इस घटना को कवर करने वाली कई मीडिया रिपोर्ट ( द हिंदू, बीबीसी, अलजजीरा और NBC News) मिलीं. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को बांग्लादेशी वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान उड़ान भरने के तुंरत बाद ही राजधानी ढाका के एक स्कूल परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पायलट, स्कूल के शिक्षक और बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 170 से अधिक लोग घायल हो गए.

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में निर्मित F‑7 BGI ट्रेनिंग जेट क्रैश ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया. रिपोर्ट में दमकल सेवा के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि विमान एक जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ और बाद आग लग गई.

बीबीसी की रिपोर्ट में सशस्त्र बलों के हवाले से बताया गया कि दोपहर लगभग 1 बजे के बाद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम ने प्रशिक्षण अभ्यास के लिए राजधानी स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि तुरंत  मैकेनिकल फॉल्ट आ गया जिसके बाद पायलट ने जेट को कम आबादी वाले इलाके की ओर ले जाने की कोशिश की थी.

बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Dainik Boishammo Muktto के फेसबुक पेज पर इस घटना को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी नजर आते हैं.

Full View



Tags:

Related Stories