HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पश्चिम बंगाल में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ पर अमित मालवीय ने किया गलत सांप्रदायिक दावा

बूम ने पाया कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. घटना में शामिल आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे.

By -  Anmol Alphonso | By -  Srijit Das |

9 Jan 2026 1:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में एक कुम्हार की दुकान पर तोड़ी गई हिंदू देवियों की मूर्तियों की तस्वीरों को साझा करते हुए झूठा दावा किया और इसे सांप्रदायिक हमला बता दिया.

बूम ने जांच में पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. इसमें शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

अमित मालवीय ने एक्स पर पश्चिम बंगाल के नादिया में हुई तोड़-फोड़ की घटना की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंग्रेजी कैप्शन में दावा किया कि यह तोड़फोड़ 'सनातन धर्म पर हमला' है जो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में बढ़ती 'हिंदू विरोधी नफरत' को दर्शाता है. (आर्काइव लिंक)

एक्स पर एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी तस्वीरों के साथ हिंदी कैप्शन में यही दावा किया और लिखा कि 'कारीगर जयंत दास द्वारा मेहनत से बनाई गई काली और सरस्वती की लगभग 50-60 मूर्तियों को मातलगढ़, शांतिपुर में उनकी वर्कशॉप के बाहर बेरहमी से तोड़ दिया गया. यह TMC-शासित बंगाल में हिंदू विरोधी नफरत की बढ़ती लहर का ताजा मामला है. ममता राज में कट्टरपंथी फल-फूल रहे हैं जबकि पुलिस उन्हें बचा रही है और हिंदू खून बहा रहे हैं.' (आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसकी एक तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स इसी तरह का सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं और ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं.



पड़ताल में क्या मिला:

घटना पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की है

ईटीवी भारत बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले स्थित शांतिपुर में एक मिट्टी के बर्तन बनाने की वर्कशॉप में हिंदू देवी-देवताओं काली और सरस्वती की कई मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई और क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

आजतक बांग्ला ने दुकान के मालिक जयंत दास और उनके बेटे पलाश से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि दो भाइयों, अमित डे और असित डे ने झगड़े के बाद उनकी मूर्तियों को तोड़ दिया. उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज से भी इसकी पुष्टि होती है.

Full View


पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया सांप्रदायिक आरोपों का खंडन 

बूम ने जानकारी के लिए नादिया के शांतिपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया जिसने घटना में सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया और बताया कि फरार आरोपियों की पहचान अमित डे और असित डे के रूप में हुई है.

राणाघाट जिला पुलिस ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललतू हलदर का एक बयान जारी कर इस झूठे सांप्रदायिक दावे का खंडन किया और इसका कारण निजी विवाद बताया.

Full View

इसके अलावा बूम ने पीड़ित और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक जयंत से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बातचीत में आरोपियों की पहचान की पुष्टि करते हुए सांप्रदायिक दावे का खंडन किया.



Tags:

Related Stories