सोशल मीडिया पर बर्फीली पहाड़ियों पर तेज हवा के झोंकों के बीच एक हठयोगी को तपस्या करते हुए देखे जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में साधु को एक हाथ पर योग की मुद्रा में देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि बर्फीली पहाड़ी पर तपस्या करते साधु का वीडियो एआई जनरेटेड है, एआई डिटेक्टर टूल्स ने इसके एआई से बने होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हठयोगी, किस मिट्टी से बने होते हैं ये लोग?" आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
दावे की पुष्टि नहीं हुई
अपनी जांच में हमें वायरल वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. एक अज्ञात बर्फीली पहाड़ी पर साधु को किसने तपस्या करते हुए देखा और यह वीडियो शूट किया, इस बारे में भी इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस तरह के अन्य वीडियो भी मिले. जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है. यूजर ने इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लेबल के साथ शेयर किया है. ऐसे में हमें वायरल वीडियो के एआई जनरेटेड होने का अंदेशा हुआ.
एआई जनरेटेड है वीडियो
हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल AVSRDD (2025) ने वीडियो को एआई जनरेटेड बताया.
हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.8% बताई है.


