क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर के नाम से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि तेंदुलकर ने कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनज़र मांस की दुकानों को बंद करने की बात कही है। यह दावा ग़लत है। वायरल पोस्ट, मास्टर ब्लास्टर की तस्वीर के साथ दिए गए टेक्स्ट में लिखा है,"कोरोना वायरस एक महामारी है जो मांसाहार खाने से हुई है, तो स्कूल कालेज मोल ही बंद क्यों? तमाम मीट मांस की दुकाने बंद होनी चाहिए - सचिन तेंदुलकर।"
बूम ने समाचार रिपोर्टों और क्रिकेटर के सोशल मीडिया हैंडल की जाँच की लेकिन ऐसा कोई बयान नहीं पाया।
यह भी पढ़ें: चीन में संदिग्ध कोविड -19 मरीज़ों पर पुलिस की कार्यवाही दिखाने वाला वीडियो फ़र्ज़ी है
वायरल बयान के अर्काइव वर्शन तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।
अर्काइव वर्शन के लिए यहां क्लिक करें।
हम बता दें कि यही दावा कुछ समय से तेंदुलकर के नाम के बिना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। क्रिकेटर का नाम हाल ही में दावे के साथ फ़र्ज़ी तरीके से जोड़ा गया है।
कोरोनावायरस प्रकोप के बाद से, ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मांस की खपत के कारण कोरोनावायरस फैलता है। बूम ने पहले भी ऐसी ख़बरों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: फ्री मास्क का वादा करने वाला वायरल सन्देश फ़र्ज़ी है
इससे पहले बूम ने इन्स्टिटूशन ऑफ वेट्रनेरीअन ऑफ पॉल्ट्री इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट, डॉ जी देवेगौड़ा से बात की थी। उन्होंने कहा, "कोरोनावायरस भोजन के माध्यम से नहीं फैलता है - चाहे वह चिकन या मांस हो। ऐसा कोई वैज्ञानिक या मडिकल साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे साबित हो कि चिकन या दूध के ज़रिए यह एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग चिकन सहित मांस का सेवन करते हैं उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। "उपभोक्ताओं को किसी भी भोजन के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है - चाहे वह शाकाहारी भोजन हो या मांसाहारी भोजन।"
फ़ैक्टचेक
मांस की दुकानों को बंद करने की मांग करते हुए सचिन तेंदुलकर के बयान पर समाचार रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए बूम ने कीवर्ड के विभिन्न सेटों के साथ इंटरनेट पर खोज की। लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेटर ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर कोरोनावायरस के प्रकोप के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में कोविड-19 से बचने की 'मॉक ड्रिल' सच्ची घटना के रूप में वायरल
वीडियो के माध्यम से, तेंदुलकर ने हाथ धोने का महत्व के बारे में बताया और सामाजिक समारोहों से बचने और जितना संभव हो सके घर के अंदर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहीं भी खाने की आदतों से कोरोनावायरस को नहीं जोड़ा है।
18 मार्च, 2020 को ट्वीट किए गए इस वीडियो में तेंदुलकर लोगों से न घबराने की अपील करते है। इसके साथ वह महामारी के दौरान सुरक्षित रहने के लिए कुछ तरीके भी बताते हैं।
एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2020
हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID-19) को दूर रख सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें। #IndiaFightsCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/vBYnEbYZ4C
17 मार्च को ट्वीट किए गए एक अन्य वीडियो में, मास्टर ब्लास्टर हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया है।
हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 17, 2020
इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना।
हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।#SafeHandsChallenge @UNICEF @WHO pic.twitter.com/63zE8OIvY3
6 मार्च को भी, क्रिकेटर ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को धोने के महत्व पर एक समान वीडियो ट्वीट किया था।
As we hope and pray for the #CoronaVirus to be contained, the simplest action we can take to protect everyone is to wash our hands regularly and properly.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2020
Let us also salute the efforts of all authorities working round the clock in the battle against #COVIDー19@UNICEF @WHO pic.twitter.com/MTxHV5TZI9
अपने किसी भी ट्वीट में तेंदुलकर ने मांस की खपत और इसकी बिक्री रोकने के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है।
बूम ने ऐसे कई न्यूज़ रिपोर्ट देखें जिनमें क्रिकेटर द्वारा कोरोनावायरस पर जागरुकता फैलाने की बात बताई गई थी। रिपोर्ट में, तेंदुलकर द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के 'सेफ हैंड्स चैलेंज' और 20 सेकंड तक हाथ धोने का वीडियो पोस्ट करने, बुनियादी स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में बताया गया है। कई अन्य खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएचओ के 'सेफ हैंड चैलेंज' स्वीकार किया है।