फैक्ट चेक

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर बच्चे को किडनैप करने का वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को राज ठाकुर नाम के एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. यह किसी भी तरह की कोई वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

26 March 2025 5:44 PM IST

child kidnapping at Delhi Metro station scripted video fact check

सोशल मीडिया पर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक बच्चे को किडनैप कर लेने का एक स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल है. 

बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को राज ठाकुर नाम के एक यूट्यूबर और वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. राज ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर ऐसे कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो भी शेयर किए गए हैं. 

वायरल वीडियो में ऊपर की ओर एक टेक्स्ट भी दिया है. इसमें लिखा है, 'दिनदहाड़े राजीव चौक मेट्रो से किया बच्चा चोरी.'

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सावधान, जब भी छोटे बच्चों के साथ यात्रा करें या बाजार जाएं तो अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखिये.'


(आर्काइव लिंक)

कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. 

Full View

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि इस वीडियो को राज ठाकुर नाम के एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है.

वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें एक फेसबुक यूूजर का पोस्ट मिला. पोस्ट में यूजर ने बताया कि यह वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है. इसे राज ठाकुर नाम के एक क्रिएटर ने लोगों को जागरूक करने की नीयत से बनाया है.

इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें राज ठाकुर नाम के एक यूट्यूब चैैनल पर 23 मार्च 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो (आर्काइव लिंक) मिला.



इस वीडियो के विवरण में एक डिस्क्लेमर लिखा गया है. इसमें बताया गया, 'यह वीडियो वास्तविक नहीं है. पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, यह कंटेंट सिर्फ मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है.’ (मूल टेक्स्ट: This Video Is Totally Scripted Not Real All Content Just For Entertainment Purpose And Awareness Not Hate Speech.)

राज ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर ऐसे कई अन्य वीडियो भी हैं. चैनल पर शेयर किए गए इन वीडियो में एक खास तरह का पैटर्न फॉलो किया गया है, जैसे सभी वीडियो सीसीटीवी फुटेज की तरह नजर आते हैं. लगभग सभी वीडियो में एक सर्किल और तीर निशान लगाकर घटना को समझाने की कोशिश की गई है और वीडियो के ऊपरी भाग में एक कैप्शन देकर घटना को बताया भी गया है. 



राज ठाकुर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को एक वीडियो क्रिएटर और यूट्यूबर बताया गया है.



Tags:

Related Stories