
बीजेपी नेता संबित पात्रा के कथित बयान के साथ मीडिया आउटलेट एबीपी न्यूज का एक पोस्टकार्ड सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें संबित पात्रा के हवाले से लिखा है कि महारानी लक्ष्मी बाई के पीठ पर जो बच्चा बंधा था वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे.
बूम ने जांच में पाया कि एबीपी न्यूज वाला यह ग्राफिक एडिटेड है. बूम से बातचीत में एबीपी न्यूज वेबसाइट हिंदी के एडिटर ने ग्राफिक को फेक बताया.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस ग्राफिक को शेयर करते हुए लिखा, ‘संबित पात्रा का कहना है कि महारानी लक्ष्मी बाई के पीठ पर जो बच्चा बंधा था वो कोई और नहीं मोदी जी थे.’
एक्स पर एक यूजर ने इस ग्राफिक को शेयर करते हुए लिखा, 'पसमांदा पार्टी का एक और लतीफा सुनो.’
दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की व्हाट्सएप टिपलाइन (7700906588) पर भी हमें यह ग्राफिक प्राप्त हुआ है.
फैक्ट चेक
वायरल ग्राफिक एडिटेड है
बूम ने वायरल ग्राफिक की पड़ताल के लिए एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया हैंडल (फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स) को चेक किया पर वहां हमें कोई भी ऐसा पोस्टर नहीं मिला.
हमें ABP न्यूज की वेबसाइट या अन्य किसी मीडिया आउटलेट पर भी संबित पात्रा के इस बयान से संबंधित कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने पाया कि एबीपी न्यूज ने 13 फरवरी 2025 को संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर एक खबर शेयर की थी. एबीपी न्यूज के फेसबुक पेज पर इसी खबर पर संबित पात्रा की तस्वीर के साथ एक ग्राफिक पोस्टर शेयर किया था. वायरल पोस्टर इसी से एडिट किया गया है.
मूल ग्राफिक को देखने से स्पष्ट होता है कि वायरल ग्राफिक एडिटेड है, वायरल ग्राफिक में शाब्दिक त्रुटि भी नजर आती है. नीचे दोनों ग्राफिक को देखिए.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने एबीपी लाइव वेबसाइट हिंदी के एडिटर अब्दुल वाहिद आजाद से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह पोस्टकार्ड पूरी तरह से फर्जी है.