सोशल मीडिया पर गुजराती भाषा में एक न्यूजपेपर क्लिप वायरल है जिसमें बीबीसी के हवाले से लिखा है कि सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुरान पढ़ने से आध्यात्मिक शक्ति मिलने की बात कही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सुनीता विलियम्स ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है. उन्होंने या परिवार के किसी सदस्य ने ऐसी कोई बात नहीं कही है. सुनीता विलियम्स की कजिन ने मीडिया से बताया था कि सुनीता हालिया मिशन में भगवान गणेश की मूर्ति अपने साथ लेकर गई थीं.
गौरतलब है नासा के क्रू 9 मिशन के तहत अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक वक्त बिताने के बाद 18 मार्च 2025 को सुनीता विलियम्स सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटी थीं.
शुरुआत में यह मिशन आठ दिनों का था, लेकिन अंतरिक्ष यात्री द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में कुछ समस्याएं आ गईं, जिस कारण मिशन 9 महीने तक खिंच गया.
फेसबुक पर कई यूजर ने इस न्यूज पेपर क्लिप को इसके हिंदी अनुवाद के साथ साझा किया है.
इस पोस्ट का मूल टेक्स्ट यहां पढ़ा जा सकता है-
पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि उन्हें (सुनीता विलियम्स) लगता है अंतरिक्ष में फंसना ईश्वर की इच्छा है. जब उनके अंतरिक्ष प्रवास के 20 दिन हुए तो वह ऐसे जीती थीं जैसे कि मौत का सामना कर रही हूं. ऐसे मुश्किल वक्त में उन्हें रमजान का उपवास याद आया. उस दिन से वह शाम को खाना खाती और सुबह थोड़ा पानी पीती थीं.
इसके अलावा पोस्ट में कहा गया कि उन्होंने अंतरिक्ष प्रवास के दौरान कुरान डाउनलोड कर पढ़ना शुरू किया जिससे उन्हें काफी शक्ति मिली.
कई अन्य यूजर्स ने यह न्यूजपेपर क्लिप शेयर की है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए BBC की हिंदी और इंग्लिश वेबसाइट की पड़ताल की लेकिन हमें वहां कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो.
इसके अलावा हमें किसी अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें यह कहा गया हो कि सुनीता विलियम्स ने अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान कुरान पढ़ने से आध्यात्मिक शक्ति मिलने जैसी कोई बात कही हो.
हमें NASA की वेबसाइट पर भी ऐसा कोई जिक्र नहीं मिला, जिसमें सुनीता विलियम्स के बारे में प्रसारित इस दावे से जुड़ा कोई जिक्र हो.
अंतरिक्ष में रहने के दौरान भी सुनीता विलियम्स ने कई बार मीडिया (बीबीसी और सीबीएस न्यूज ) से बातचीत की थी, पर इस दौरान भी उन्होंने कुरान पढ़ने जैसी कोई बात नहीं थी.
मार्च 2025 में सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर उनकी कजिन फाल्गुनी पांड्या ने मीडिया से बताया था कि सुनीता हालिया मिशन में गणेश जी की मूर्ति साथ लेकर गई थीं, जो पूरे 9 महीने उनके पास रही.
इसके अलावा 2013 में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने बताया था कि वह 2012 के अंतरिक्ष मिशन में भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गई थीं.
अंतरिक्ष वापसी के बाद सुनीता विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स ने स्पेस से वापस लौटने के बाद 1 अप्रैल 2025 को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने में उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने कुरान या इस्लाम धर्म से जुड़ी कोई बात नहीं कही.
इसके अलावा हमने देखा कि वायरल पेपर कटिंग में क्राइम रिपोर्टर शेख की बाइलाइन के साथ रुस्तम समाचार टुडे अहमदाबाद लिखा है. अमूमन अखबार में बाइलाइन/डेटलाइन इस फॉर्मेट में नहीं लिखी जाती और न ही यह क्राइम बीट की खबर है.
इससे हमें पेपर कटिंग के फर्जी होने का संदेह हुआ. हमें गूगल सर्च के दौरान रुस्तम समाचार टुडे नाम का कोई न्यूज आउटलेट भी नहीं मिला.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने बीबीसी से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.