
म्यांमार-थाईलैंड में 28 मार्च 2025 को आए भीषण भूकंप के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप की तबाही के दावे से शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. इसे एआई विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया है. वीडियो 8 जनवरी 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. इसके झटके पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकाक तक महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले शहर में था जहां अब तक 1002 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 2300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. थाईलैंड में भूकंप के कारण 6 लोगों की मौत हुई है और 100 मजदूर लापता हैं.
भूकंप के चलते बैंकॉक में एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. इसमें अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.
बैंकॉक में भूकंप के दावे से वायरल वीडियो में समुद्र से उठते हुए पानी के विशालकाय गुबार को आवासीय भवनों की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बैंकॉक में भूकंप के दिल दहला देने वाले वीडियो'

फैक्ट चेक
वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 8 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया वायरल हो रहा वीडियो मिला. इसे 'इटली के तट पर ज्वालामुखी विस्फोट' कैप्शन के साथ शेयर किया गया था.

वीडियो को stat.us.ai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक प्रोफेशनल विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट का अकाउंट है. अकाउंट होल्डर ने इसी तरह के कई एआई जनरेटेड वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर शेयर किए हैं.
इसके अलावा हमने वीडियो की जांच के लिए एआई डिटेक्टर टूल्स का प्रयोग भी किया. हमने वीडियो के कीफ्रेम को Hive Moderation एआई डिटेक्टर टूल पर अपलोड किया. इसने इमेज के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9 प्रतिशत बताई है.
हमने वीडियो क्लिप को भी Hive Moderation एआई डिटेक्टर टूल पर अपलोड किया. इसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9 प्रतिशत बताई.
हमने वीडियो के कीफ्रेम को एआई डिटेक्टर टूल Wasitai पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना व्यक्त की.