
नोट: स्टोरी में बाल उत्पीड़न का जिक्र है
राजस्थान में दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई के दावे से एक बच्चे के शरीर पर घाव के निशानों वाली दो तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों में बच्चे के पूरे शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर यमन देश के अल महवित प्रांत की है. यहां एक पिता द्वारा 3 अक्टूबर 2020 को अपने नाबालिग बेटे के साथ की गई क्रूरता का मामला सामने आया था.
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को राजस्थान के संदर्भ में शेयर करते हुए लिखा है, 'पीने के लिए पानी ही तो लिया था. जिस पर मार-मार कर अधमर कर दिया. और अब छोड़ने के लिए परिजनों से डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है. घटना राजस्थान के झुंझुनू जिले की है. सरकार तुरंत इस मामले पर एक्शन ले, दोषियों पर कार्यवाही हो, दलितों पर अत्याचार बंद करे.'

फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें अरबी भाषा में संचालित फेसबुक पेज suriana tartous पर 6 अक्टूबर 2020 को शेयर की गई तस्वीरें मिलीं. आर्काइव लिंक
इसके कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, 'क्या लोगों के दिलों में कोई दया नहीं बची है? मैं भगवान की कसम खाता हूं, मुझे ऐसी चीजें पोस्ट करने में शर्म आती है, दोस्तों, क्या यह उचित है कि एक पिता अपने बेटे को इस तरह से पीटेगा? यह बच्चा 12 साल का है और उसके पिता द्वारा उसके साथ हिंसा और मारपीट की गई.'
फेसबुक पेज से मिली तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर और घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट भी मिली.
यमन के न्यूज पोर्टल Khabar Agency की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 3 अक्टूबर 2020 को अल महवित प्रांत में सामने आया था. प्रांत के अर रुजुम जिले में राशिद अल कुहैली नामक शख्स ने अपनी पहली पत्नी से हुए बेटे को कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया था और मारपीट की थी. पड़ोसियों को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने बच्चे को उसके पिता के चंगुल से मुक्त कराया और अधिकारियों को सूचित किया था. आर्काइव लिंक
यमन सुरक्षा बलों की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने 40 वर्षीय रशीद मुहम्मद अल कुहैली को अपने 14 वर्षीय बेटे शमीख रशीद अल कुहैली को प्रताड़ित करने के अपराध में गिरफ्तार किया था. पीड़ित बच्चे का प्राथमिक उपचार भी कराया गया था. आर्काइव लिंक
राजस्थान में दलित युवक की पिटाई कर फिरौती मांगी गई थी
हमने वायरल पोस्ट में राजस्थान के झुंझुनू में पानी पीने पर दलित के साथ मारपीट के दावे की जांच के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 18 जनवरी 2025 को घड़े में से पानी पीने पर दलित युवक के उत्पीड़न से संबंधित न्यूज रिपोर्ट मिली.
अमर उजाला की 21 जनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी की शाम को झुंझुनू के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में पानी के घड़े को हाथ लगाने पर दलित ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह पीटा गया था. पीड़ित चिमनलाल मेघवाल ईंट भट्टे पर ईंटें लेने गया हुआ था. वहां से चलते समय उसने घड़े से पानी पीने का प्रयास किया, इस दौरान भट्टा संचालक ने उसके साथ मारपीट कर दी. संचालक ने पीड़ित के परिवार से उसे छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये की फिरौती भी ली.