
राणा सांगा विवाद के बाद सपा नेता महेंद्र यादव की लाइव पिटाई के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भगवा कपड़ा पहने कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो चार साल पुराना है. इसका हालिया राणा सांगा विवाद से कोई संबंध नहीं है.
दरअसल वीडियो एक फरवरी 2021 का है. तब उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक विवाद के बाद तत्कालीन समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान की पिटाई कर दी थी.
वीडियो में एक वॉइसओवर है जिसमें भी बताया गया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मऊ में हुई. जहां जातिगत टिप्पणी करने को लेकर करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र यादव की पिटाई कर दी.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में बोलते हुए मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा पर विवादस्पद टिप्पणी की और उन्हें गद्दार कह दिया.
इसके बाद करणी सेना ने आगरा स्थित सांसद के आवास पर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की.
रामजी लाल सुमन ने अब इस संदर्भ में माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा है कि यह इतिहास है इसे नकारा नहीं जा सकता. इसी विवाद के बीच सपा नेता की पिटाई का वीडियो हालिया संदर्भों से जोड़कर वायरल हो रहा है.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आज राणा सांगा जी के सम्मान में सपा वाले कूट दिए गए भरे मैदान में.... विश्वहिन्दू परिषद के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी महेंद्र यादव गुंडई करने लगा इसके बाद महेंद्र यादव की लाइव सुताई कर दी गई.'

पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो चार साल पुराना है
हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट की तलाश की. हमें हाल में इस विवाद के बाद सपा नेता महेंद्र यादव की पिटाई से संबंधित कोई खबर नहीं मिली.
इसकी जगह हमें फरवरी 2021 की कई रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद थे.
एक फरवरी 2021 की अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया, 'तत्कालीन वन मंत्री दारा सिंह चौहान की फोटो के साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चौहान समाज के अध्यक्ष और सपा के तत्कालीन पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान की पिटाई कर दी.'
दैनिक जागरण की 1 फरवरी 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना का आरोप था कि महेंद्र चौहान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहा है. इसके चलते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनके साथ मारपीट की गई.
हालांकि महेंद्र चौहान का आरोप था कि करणी सेना के लोगों ने कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के पोस्टर को जूतों से पीटते हुए वीडियो वायरल किया था. वह इसी पर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे.
3 फरवरी 2021 की नवभारत टाइम्स की एक खबर के अनुसार, गंभीर रूप से घायल महेंद्र चौहान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया और पुलिस ने इस मामले में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटना से संबंधित रिपोर्ट यहां और यहां भी देखी जा सकती है.
रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 1 फरवरी 2021 का पोस्ट किया गया यह वीडियो भी मिला, जहां यूपी सरकार की आलोचना करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.