HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

शरद पवार को थप्पड़ मारने का 10 साल पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शरद पवार पर युवक ने इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को किसानों के मुद्दों पर बोलते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी थी.

By - Mohammad Salman | 11 Feb 2021 5:20 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) को एक युवक द्वारा थप्पड़ मारते दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो हाल के दिनों का है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शरद पवार पर युवक ने इसलिए हमला किया क्योंकि पवार ने सचिन तेंदुलकर को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) और क्रिकेट से इतर अन्य क्षेत्र के मुद्दों पर बोलते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी थी.

बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो साल 2011 है और इसका शरद पवार के हालिया बयान से कोई लेना देना नहीं है.

गौरतलब है कि बीते दिनों पॉप स्टार रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थर्नबर्ग और पूर्व पोर्न फ़िल्म अभिनेत्री मियां ख़लीफा ने राजधानी दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. इसके बाद, कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार पर तीख़ी टिप्पणी की थी.

कपिल देव ने नहीं दिया यह बयान, वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है

इसके जवाब में, सचिन तेंदुलकर सहित कई फ़िल्म अभिनेताओं और क्रिकेटरों ने कई हैशटैग #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropoganda के साथ ट्वीट किया था कि बाहरी ताकतें दर्शक हो सकते हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं.

बीते शनिवार को शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर को सलाह देते हुए कहा था कि किसानों के आंदोलन व अन्य क्षेत्र के मुद्दों पर बोलते हुए उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.

फ़ेसबुक पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "चमचों की नई दीदी मियां खलीफा के खिलाफ बोलने पर #सचिन_तेंदुलकर को ज्ञान देने वाले चमचों के फूफा शरद पावर को किसी राष्ट्रभक्त भाई ने थप्पड़ रसीद कर दिया. भाई को सत् सत् नमन. ऐसे (पवार जैसे) प्रत्येक खादरखोदों को भिड़ को इकट्ठे कुटना चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक मादरखोर दोगलई करते रहेंगे."

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो इसी दावे के साथ बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.

क्या छुट्टी पर आते ही किसान आंदोलन में पिता से मिलने पहुंचा सेना का जवान?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल क्लिप 24 नवंबर 2011 की है, जब शरद पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री थे, को अरविंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था.

हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिली. हम इस NDTV रिपोर्ट में घटना के उसी क्रम को देख सकते हैं जिसमें से वायरल क्लिप को काटकर लिया गया है.

Full View

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, "केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को दिल्ली में नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) केंद्र में एक युवा ने थप्पड़ मार दिया. मंत्री पर हमला किया गया अब वे साहित्यिक समारोह में भाग लेने के बाद परिसर से बाहर जा रहे थे. हरविंदर सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले हमलावर को कथित तौर पर मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने में मंत्री की विफ़लता पर गुस्सा था."

तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार थप्पड़ मारने की इस घटना की एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा घटना के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार डालते हुए आज तक ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी हमलावर अरविंदर सिंह को 13 नवंबर 2019 को गिरफ़्तार कर लिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी लंबे समय से फ़रार चल रहा था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था.

ट्विटर पर नहीं हैं नसीरुद्दीन शाह, वायरल ट्वीट्स फ़र्ज़ी हैं

Tags:

Related Stories