फैक्ट चेक

मोदी-शाह को अपशब्द बोलते शख्स का 4 साल पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 4 साल पुराना है और तब अकोला पुलिस ने इस मामले में वीडियो में दिख रहे शख्स सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

By -  Rishabh Raj |

17 Dec 2024 4:05 PM IST

Fact check of viral video of Muslim man abusing Narendra Modi and Amit Shah

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपशब्द कहते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा शख्स महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 4 साल पुराना है और उस वक्त अकोला पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा,'ये आदमी अकोला महाराष्ट्र का है. इसको इतना फैलाओ की भारत में किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को गाली देने से क्या होता है. ये सबको मालूम होना चाहिए. इतना वायरल करो कि यह वीडियो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचना चाहिए.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



(वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की वजह से हम स्टोरी में उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.)

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो पुराना है

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

इससे हमें पता चला कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.




इसके बाद हमें एक्स पर एक पोस्ट के रिप्लाई में अकोला पुलिस का पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने इस वीडियो को पुराना बताया.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह एक पुराना वीडियो है, जिसको लेकर 29 जनवरी 2020 को पातुल पुलिस स्टेशन में IPC/BP की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.'




Tags:

Related Stories