फैक्ट चेक

दिल्ली में बस के अंदर महिला से छेड़छाड़ के दावे वाला वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को एक कंटेंट क्रिएटर अमन बेनीवाल ने बनाया था. इसके मूल वीडियो में एक डिस्क्लेमर देकर बताया गया था कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था.

By -  Srijit Das |

19 Dec 2024 4:09 PM IST

woman was molested Delhi bus scripted video shared false claim

सोशल मीडिया पर बस के अंदर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का स्क्रिप्टेड वीडियो दिल्ली के दावे से वायरल है.  

बूम ने पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. इसे एक कंटेंट क्रिएटर अमन बेनीवाल ने बनाया था.

स्क्रिप्टेड वीडियो में एक व्यक्ति एक अन्य महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करता है, तभी बस में बैठा एक दूसरा व्यक्ति उसे रोकता है और उन दोनों में बहस हो जाती है.

वायरल वीडियो में दिए एक टेक्स्ट में लिखा है, 'दिल्ली बस में बच्ची को छेड़ रहे'. एक्स पर एक यूजर ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को टैग कर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जल्दी ढूंढे इन राक्षसों को दिल्ली में'.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें अमन बेनीवाल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी से क्रॉप किया गया था. यह वीडियो 23 फरवरी 2023 को चैनल पर अपलोड किया गया था.

Full View


हमने इस वीडियो को पूरा देखा ताे पाया कि 27 सेकंड के टाइमफ्रेम पर एक डिस्क्लेमर था, इसमें बताया गया कि यह वीडियो कंटेंट केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. 


इसके अलावा हमने देखा कि यह क्रिएटर इस तरह के प्रैंक वीडियो बनाता है. चैनल पर ऐसे कई कई अन्य वीडियो मौजूद हैं. 

Full View


अमन बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर भी खुद को एक डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है. 


Tags:

Related Stories