HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को धक्का देने की बात नहीं स्वीकारी, जानें सच

बूम ने पाया कि फुल वर्जन वाले वीडियो में राहुल गांधी संसद परिसर में उनके साथ हुई धक्कामुक्की के बारे में बता रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

20 Dec 2024 4:10 PM IST

बीजेपी के बड़े नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक क्रॉप्ड वीडियो के साथ गलत दावा किया कि उन्होंने ने खुद ही संसद परिसर में एक बीजेपी सांसद को धक्का देने की बात स्वीकार की है. 

बूम ने पाया कि वीडियो में राहुल गांधी संसद परिसर में अपने और बाकी कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई धक्कामुक्की पर बोल रहे थे. फुल वर्जन वाले वीडियो में राहुल मीडिया से बातचीत में कहते हैं कि वह संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तो भाजपा सांसद उन्हें रोक रहे थे.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीते गुरुवार को मकर द्वार पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई. इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आ गई और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. 

प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दे दिया जिससे वह उनके ऊपर गिर गया और उनके सिर में चोट लग गई. प्रताप सारंगी के आरोपों के बाद राहुल गांधी ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी के इसी वीडियो को लेकर कई बीजेपी नेता और सोशल मीडिया यूजर्स ने भ्रामक दावा किया.

वायरल 16 सेकंड वाली क्लिप में राहुल गांधी कह रहे हैं, "नहीं नहीं.. देखो, हां यह ठीक है, लेकिन इस तरह की धक्कामुक्की से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है"

बीजेेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी खुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्कामुक्की से कुछ नहीं होता. इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता. अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार के रगों में दौड़ती है…शर्मनाक.'

(आर्काइव लिंक)

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (आर्काइव लिंक) ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कैमरे के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके लिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.'

अमित मालवीय ने पोस्ट में आगे लिखा, 'राहुल गांधी को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. वीडियो फुटेज और उनकी खुद की स्वीकारोक्ति भी मौजूद है. कानून को अपना काम करना चाहिए.'

तेजस्वी सूर्या (आर्काइव लिंक)  ने भी इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया. 



फैक्ट चेक

बूम ने संसद में राहुल गांधी की मीडिया के साथ बातचीत वाले फुल वीडियो को सर्च किया. हमें कई अलग-अलग वीडियो रिपोर्ट मिलीं, जिनमें अनुराग ठाकुर द्वारा शेयर किए जा रहे उनके बयान के फुल वीडियो को दिखाया गया था.

संसद में हुई धक्कामुक्की पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..."

संसद में धक्कामुक्की की घटना पर प्रताप सारंगी के बयान के बाद राहुल गांधी का बयान भी सामने आया. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को इसी मूल वीडियो से क्रॉप किया गया है. 

वीडियो के साथ कैप्शन में राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तभी यह घटना हुई है... यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं..."

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी धक्कामुक्की की घटना पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का वीडियो इसी जानकारी के साथ एक्स पर पोस्ट किया. इस वीडियो में साफ-तौर पर सुना जा सकता है कि वह अपने साथ हुई धक्कामुक्की पर बोल रहे थे.

एएनआई और पीटीआई के वीडियो में राहुल गांधी और पत्रकारों की बातचीत का ट्रांसक्रिप्शन यहां पढ़ा जा सकता है. 

पत्रकार ः बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि आपने उन्हें धक्का दिया?

राहुल गांधी : नहीं, नहीं, नहीं. देखिए, शांत हो जाइए. मुझे लगता है कि आपके कैमरे में यह होगा ... (संसद की ओर उंगली उठाते हुए) यह संसद का प्रवेश द्वार है. मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे. तो यह हुआ है.

पत्रकार : मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका को भी धक्का दिया गया?

राहुल गांधी : हां, ऐसा हुआ है, लेकिन धक्कामुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. बीजेपी सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

पत्रकार : क्या यही मुख्य मुद्दा है, जिसके आधार पर आप इस्तीफे की मांग कर रहे हैं?

राहुल गांधी : मुख्य मुद्दा यह है कि वह संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी का अपमान कर रहे हैं.

हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका कि किसने किसको धक्का दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में राहुल गांधी ने खुद किसी को धक्का देने की बात स्वीकार नहीं की है, जैसा कि दावा किया गया है. वीडियो में राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेता खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा को भाजपा सांसदों द्वारा धक्का दिए जाने की बात कह रहे हैं. 

Tags:

Related Stories