दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 2025 की फरवरी में चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एबीपी न्यूज और न्यूज 18 की लगभग एक मिनट की दो क्लिप्स वायरल हो रही हैं.
इन क्लिप्स में स्क्रीन पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के ओपिनियन पोल से संबंधित ग्राफिक्स दिख रहे हैं. एबीपी न्यूज की बुलेटिन में एंकर एक ओपिनियन पोल के हवाले से दावा कर रही है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी को 49, आप को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं न्यूज 18 के बुलेटिन में अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली में बीजेपी को 46, आप को 19 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं.
बूम ने पाया कि दोनों वायरल बुलेटिन फर्जी हैं. एबीपी न्यूज और न्यूज 18 ने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने इस तरह की कोई भी खबर या ओपिनियन पोल नहीं चलाई है.
एक्स के वेरिफाइड यूजर अजीत भारती ने एबीपी न्यूज की बुलेटिन को शेयर करते हुए लिखा, 'हैं? दिल्लीवाले इतने उब गए हैं या ये ओपिनियन पोल दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर कराया गया है.'
हालांकि एबीपी न्यूज के खंडन के बाद अजीत ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.
फेसबुक पर बीजेपी शाहदरा ने न्यूज 18 वाली बुलेटिन को शेयर करते हुए लिखा, 'Big Breaking दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ओपिनियन पोल. दिल्ली में खिलने वाला है कमल. देखिए…भाजपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? आ रही है भाजपा...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का वायरल वीडियो देखने पर हमने पाया कि दोनों बुलेटिन में एंकर्स मिलती-जुलती बातें बोलते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा, एबीपी न्यूज की बुलेटिन के अंत में हमें "CapCut" लिखा नजर आया. पड़ताल करने पर हमने पाया कि CapCut एक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसे TikTok की मूल कंपनी ByteDance ने विकसित किया है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि संभवतः इसी ऐप की मदद से वीडियो को निर्मित किया गया है.
वहीं न्यूज 18 वाली बुलेटिन को गौर से देखने पर हमने पाया कि नीचे झारखंड विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरें चल रही थीं, जबकि वहां चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है.
नीचे एक खबर में लिखा था, "हेमंत सोरेन ने झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया." जबकि हम जानते हैं कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने पिछले महीने 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे साफ था कि न्यूज 18 का यह बुलेटिन एडिटेड है.
एबीपी न्यूज ने बुलेटिन को फेक बताया
एबीपी न्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस बुलेटिन पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की कोई भी खबर/ओपिनियन पोल abp न्यूज द्वारा नहीं चलाई गई है.
न्यूज 18 ने भी किया बुलेटिन का खंडन
बूम ने ओपिनियन पोल से संबंधित वायरल बुलेटिन के संबंध में न्यूज 18 से भी संपर्क किया. बूम के साथ की गई बातचीत में न्यूज 18 इंडिया ने भी इसका खंडन करते हुए बुलेटिन को फर्जी बताया.