HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली में जली हुई क़ुरान की पुरानी तस्वीरें त्रिपुरा बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर दिल्ली के रोहिंग्या कैंप में जून 2021 को लगी आग के दौरान की है.

By - Anmol Alphonso | 29 Oct 2021 4:07 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें दो लोग अपने हाथों में ढेर सारी क़ुरान की जली हुई प्रतियाँ लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये त्रिपुरा की हालिया हिंसा के दौरान की है. दावे के मुताबिक़ त्रिपुरा में क़ुरान को जलाया गया है.

क्या महाराष्ट्र के अमरावती में बम ले जाते हुए दो आतंकवादी पकड़े गए? फ़ैक्ट चेक

ख़बरों के मुताबिक़ उत्तरी त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में 26 अक्टूबर 2021 को विश्व हिंदू परिषद की एक रैली में Panisagar Sub division के में एक मस्जिद को तोड़ा गया साथ ही घरों और दुकानों को भी नुक़सान पहुँचाया गया था.

वायर की एक रिपोर्ट में लॉ एंड ऑर्डर, Additional Inspector general सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि Chamtila और Rowa बाज़ार में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और घरों और दुकानों को भी नुक़सान पहुँचाया गया है.

क्या आलिया भट्ट ने UP में कांग्रेस के मुफ़्त स्कूटी देने के वादे का प्रचार किया है?

तस्वीर को शेयर कर एक यूज़र वे फ़ेसबुक पर कैप्शन दिया, "त्रिपुरा से जो भी तस्वीरें आरही हैं रुला देने वाली हैं-डूबे हैं लहू में जो बच्चों पे तरस रहे खाये अल्लाह करे हाकिम अश्कों पे तरस खाये #savetripuramuslims

Full View


Full View

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर कई अकाउंट्स से इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.


फ़ैक्ट-चेक

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर जून 2021 में दिल्ली के रोहिंग्या कैंप में लगी आग के दौरान की है. ट्विटर पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया एक स्वतंत्र पत्रकार Aasif Mujtaba ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि ये तस्वीर जून 2021 में दिल्ली के कंचन कुंज स्थित रोहिंग्या कैंप में आग लगने के बाद की है.

यूपी के बदायूं में जनाज़े का वीडियो त्रिपुरा में विरोध रैली के रूप में वायरल

Mujtaba ने वायरल फ़ोटो के साथ दो अन्य तस्वीरें भी शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये तस्वीरें दिल्ली के रोहिंग्या कैंप में आग लगने के दौरान की हैं, न कि त्रिपुरा से. हमें ये तस्वीरें @miles2smil_ से मिलीं थीं जब उन्होंने रोहिंग्या कैम्प में राहत कार्य शुरू किया था. कृपया ग़लत जानकारी न फैलायें.

हमें Mujtaba की एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिली जो 12 जून 2021 को हुई थी. पोस्ट में वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा है, "सुबह के 5 बज रहे थे जब हम दिल्ली के कंचन कुंज स्थित धूल से भरे रोहिंग्या कैंप से लौटे. ये बिल्कुल संदेह से परे है कि ये घटना रोहिंग्याओं के ख़िलाफ़ सिस्टम की जानी समझी हिंसा है. मैंने कई शरणार्थियों से बात की उन सबका यही कहना है.


(पोस्ट यहाँ देखें)

 बूम ने Mujtaba से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें दिल्ली के एक स्वतंत्र फ़ोटो पत्रकार मोहम्मद मेहरबान ने खींची थीं. उन्होंने आगे बताया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे दोनों व्यक्ति दिल्ली के रोहिंग्या कैंप के शरणार्थी हैं. 13 जून 2021 को इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर बिल्कुल मिलती है.

समीर वानखेड़े और NCB टीम पर हमले की पुरानी घटना हालिया बताकर वायरल

Al Jazeera की 13 जून 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 12 जून को रात 11:30 बजे दिल्ली स्थित मदनपुर खादर रोहिंग्या कैंप में आग लग गई थी. वहाँ लगभग 55 शरणार्थी कैंपों में नुकसान पहुँचा था. रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना में किसी के मरने या घायल होने की ख़बर नहीं है.

Tags:

Related Stories