क्या महाराष्ट्र के अमरावती में बम ले जाते हुए दो आतंकवादी पकड़े गए? फ़ैक्ट चेक
वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है दो आतंकवादियों को उस समय पकड़ा गया जब वो बस में बम लेकर जा रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि यह महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में दो आतंकवादियों (Terrorists) की गिरफ़्तारी दिखाता है. दावा किया जा रहा है दोनों आतंकवादियों को उस समय पकड़ा गया जब वो बस में बम लेकर जा रहे थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. दरअसल, यह अमरावती बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल का वीडियो है.
यूपी के बदायूं में जनाज़े का वीडियो त्रिपुरा में विरोध रैली के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि "महाराष्ट्र के अमरावती मे दो आतंकवादी पकडे गये ये बस मे बम ले कर जा रहे थे। अब ये बताने की तो जरूरत ही नही कि ये लोग किस धर्म के हैं? आप जान गए ना?"
फ़ेसबुक पर यह वीडियो इसी दावे के साथ बड़ी संख्या में शेयर किया गया है.
समीर वानखेड़े और NCB टीम पर हमले की पुरानी घटना हालिया बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती के परतवाड़ा बस स्टैंड पर हुई सुरक्षाबलों की मॉक ड्रिल की है.
बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ खोज की और एक अलग एंगल से रिकॉर्ड की गई उसी घटना का एक लंबा वीडियो पाया. वीडियो को 14 अक्टूबर को एक यूट्यूब चैनल "सिटी न्यूज़ परतवाड़ा" द्वारा "बॉम्ब स्फोट हुआ बस स्टेशन पर, २ आतंकवादी पकडे गये, अफरातफरी मच गयी" शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था.
वीडियो में रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह घटना परतवाड़ा बस स्टैंड में हुई. वीडियो के 4 मिनट 45 सेकेंड में एक पुलिसकर्मी को भीड़ से मराठी में बात करते देखा जा सकता है. पुलिस कर्मियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने परतवाड़ा में सुरक्षा बलों की तैयारियों को देखने के लिए मॉक ड्रिल की. वो आगे कहते हैं कि सुरक्षाकर्मी स्थानीय लोगों को बताना चाहता थे कि अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो उनकी प्रतिक्रिया और प्रक्रिया यही होगी.
बूम ने अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए परतवाड़ा थाने से संपर्क किया. पुलिस कांस्टेबल अलकेश ने बूम को पुष्टि की कि वायरल वीडियो लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उनके द्वारा आयोजित एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था.
क्या आलिया भट्ट ने UP में कांग्रेस के मुफ़्त स्कूटी देने के वादे का प्रचार किया है?