सोशल मीडिया पर बीते हफ़्ते राजनैतिक और खेल से जुड़ी हस्तियों के नाम पर बनाये गए फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किये ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल रहे. हालिया घटनाक्रम से जोड़कर पुरानी वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर यूज़र्स ने ख़ूब शेयर किया.
बूम की साप्ताहिक किश्त 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस हफ़्ते हमने जो पांच ख़बरें चुनी हैं वो है, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का पीएम मोदी पर किया गया कथित ट्वीट, नीरज चोपड़ा से जुड़ा राहुल गांधी का ट्वीट, कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य दिखाता एक वीडियो, उत्तर प्रदेश में प्रशासन द्वारा मस्जिद तोड़ने के दावे से वायरल वीडियो और लखनऊ में कैब ड्राईवर को थप्पड़ मारकर चर्चा में आई प्रियदर्शिनी की गिरफ़्तारी के दावे से वायरल वीडियो.
1. लखनऊ में कैब ड्राईवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की प्रियदर्शिनी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2016 का है. वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की राजस्थान की 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी है.
Lucknow में Cab Driver की पिटाई करने वाली लड़की हुई Arrest? फ़ैक्ट चेक
2. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का कथित ट्वीट जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी जीत का श्रेय पीएम मोदी को न दिया जाये
बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट नीरज चोपड़ा के नाम पर बनाये गए एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल @i_m_nirajchopra से किया गया है जोकि अब डिलीट किया जा चुका है. नीरज चोपड़ा ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.
नीरज चोपड़ा के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से जुड़ा कथित ट्वीट वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी के वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट मॉर्फ़ड एडिट करके बनाया गया है. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता था जबकि वायरल ट्वीट में तारीख़ 5 अगस्त और समय 16.51 लिखी हुई है.
क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?
4. वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि ये कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य दिखाता है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में कैलाश पर्वत नहीं बल्कि तंज़ानिया में स्थित किलिमंजारो पर्वत है. किलिमंजारो पर्वत अपने तीन ज्वालामुखीय शंकु, किबो, मवेन्ज़ी, और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है.
वायरल वीडियो कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य नहीं दिखाता
5. वायरल वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने अवैध रूप से बनी मस्जिद को गिरा दिया
हमें अपनी जांच में पाया कि यह मामला यूपी के उन्नाव ज़िले का है जहां सिंचाई विभाग ने स्थानीय प्रशासन की मदद से सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा हटाया है. इस कार्यवाई में कोई मस्जिद नहीं तोड़ी गई. वायरल दावा फ़र्ज़ी है.
UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल