Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का...
फैक्ट चेक

UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

वीडियो में जेसीबी एक गुंबदनुमा गेट की बिल्डिंग गिरा रही है. दावा किया जा रहा है कि वो एक मस्जिद है.

By - Devesh Mishra |
Published -  8 Aug 2021 8:41 PM IST
  • UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि Uttar Pradesh में अवैध रूप से बनी एक मस्जिद को प्रशासन ने गिरा दिया है. वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में कई जेसीबी मशीनें सड़क किनारे बने तमाम मकानों को गिराती नज़र आ रही हैं.

    इसी बीच एक ऐसे बिल्डिंग को भी जेसीबी मशीन तोड़कर गिराती है जो गुंबदनुमा है और काफ़ी बड़े आकार का है. दावा किया जा रहा कि वो एक मस्जिद है जिसे अवैध होने की वजह से पुलिस ने गिरा दिया. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जेसीबी जिन मकानों को तोड़ रही है वो मुस्लिमों के हैं जो अवैध हैं.

    परिवार को बंधक बनाकर लूट का सीसीटीवी फ़ुटेज मुंबई का बताकर वायरल

    फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया 'उन्नाव वाला बकरा जो बद्रीनाथ को बदरुदीन शाह की जगह बता रहा था उसके मस्जिद और आसपास के घर उड़ा दिए ,fir दर्ज की और कागज दिखाने को बोला गया अवैध बनी थी मस्जिद और घर। योगी जी वाह योगी जी..

    इस वीडियो को बिल्कुल इसी दावे के साथ कई फ़ेसबुक अकाउंट्स से शेयर किया गया है.


    India Gate में लिखे हैं स्वतंत्रता संग्राम शहीदों के नाम? फ़ैक्ट चेक

    ट्विटर पर भी ये वीडियो काफ़ी वायरल है इसे बिल्कुल इसी दावे के साथ कि 'प्रशासन ने अवैध मस्जिद गिरा दी' कई बार शेयर किया गया है.

    उन्नाव वाला बकरा जो बद्रीनाथ को
    बदरुदीन शाह की जगह बता रहा था

    उसके मस्जिद और आसपास के
    घर उड़ा दिए ,
    fir दर्ज की और कागज दिखाने
    को बोला गया
    अवैध बनी थी मस्जिद और घर।

    योगी जी वाह योगी जी.... 👌 pic.twitter.com/bo8qfKhUkF

    — ❤️डिम्पल गर्ल❤️ (@SanayaBatra) August 2, 2021


    उन्नाव वाला बकरा जो बद्रीनाथ को बदरुदीन की जगह बता रहा था उस मस्जिद और आसपास के घर उड़ा दिए योगी बाबा ने..!!
    FIR दर्ज की और कागज दिखाने को बोला गया अवैध बनी थी मस्जिद और घर..!!
    योगी जी आह योगी जी!! 👇😆😆 pic.twitter.com/BbXb59bgqt

    — कृष्णा हिन्दुस्तानी 💞‼️💕 I Love My Followers (@Krishna29892392) August 4, 2021

    फ़ैक्ट चेक

    वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिये हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया. हमें पता चला कि ये तोड़फोड़ की मामला दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के सोहरामऊ का है. और इस कार्रवाई में कोई भी मस्जिद नहीं तोड़ी गई है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी लोकल प्रशासन की मदद से सरकारी ज़मीन के अवैध क़ब्ज़े को ख़ाली करा रहे थे.

    विद्युत् गति से बैक फ़्लिप करती ये नन्ही लड़की भारत से नहीं है

    NavBharat Times की एक खबर के मुताबिक़ सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहरामऊ में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच से निकली एक नहर को पाटकर भू माफियाओं ने बेच दिया. जिसे खरीदने वालों ने भी अनदेखा किया. देखते देखते वहाँ मकान बन कर खड़े हो गए. लखनऊ से सटे सोहरामऊ में नहर विभाग की ज़मीन पर क़ब्ज़े की शिकायत मिलने पर राजस्व और नहर विभाग द्वारा इस मामले की जांच कराई गई. शिकायत सही पाए जाने पर विभाग की तरफ़ से कार्रवाई की गई.


    उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से प्रशासन की कार्रवाई का वीडियो शेयर किया है.

    माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देशन एवं माननीय जलशक्ति मंत्री डॉ. @bjpdrmahendra के नेतृत्व में जनपद उन्नाव में सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई 2.5 एकड़ जमीन!@CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/gQpGQigjwf

    — सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ.प्र. (@UPIrrigationDep) July 26, 2021

    BJP नेता की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो का सच

    एक लोकल पोर्टल India Tv News ने इस कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि सोहरामऊ में जिस जगह ये घटना हुई वो सरकारी ज़मीन थी.

    क्या विभागीय कार्रवाई में कोई मस्जिद तोड़ी गई?

    लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े पूर्व CJI रंजन गोगोई के ट्वीट का सच

    बूम ने इस दावे की पड़ताल के लिये उन्नाव के ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि इस जगह सिंचाई विभाग की जमीन पर कई वर्षों से अवैध कब्ज़ा था. नोटिस देकर FIR भी दर्ज कराई गई. "हमारे नोटिस के बाद कई लोगों ने कब्जा हटा भी लिया था. बाद में सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया," कुमार ने बूम को बताया.

    लेकिन वहाँ कोई मस्जिद या किसी भी तरह का धार्मिक स्ट्रक्चर नहीं था जिसे प्रशासन ने नुक़सान पहुँचाया हो. उन्होंने कहा कि वीडियो में जो बिल्डिंग गिरती दिख रही है वो दरअसल एक सोसायटी का गेट है जिसमें गुंबद लगा है. वो किसी मस्जिद का या किसी भी धार्मिक स्थल से संबंधित नहीं है.

    दिल्ली सीएम केजरीवाल को डस्टबिन लगाने का श्रेय लेते दिखाती तस्वीर फ़ेक है

    ये जानने के लिये कि क्या उस दिन किसी मस्जिद को कोई नुक़सान पहुँचाया गया है, बूम ने सोहरामऊ के कुछ स्थानीय लोगों से संपर्क किया. एक व्यक्ति आज़ाद कुशवाह ने बूम को बताया कि ये झूठी खबर है. "यहाँ प्रशासन की कार्रवाई में किसी भी मस्जिद को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है," आज़ाद ने बूम को बताया.

    Tags

    up governmentYogi AdityanathMuslimsViral ClipBoom Fact Check Hindi
    Read Full Article
    Claim :   मस्जिद और आसपास के घर उड़ा दिए , fir दर्ज की और कागज दिखाने को बोला गया अवैध बनी थी मस्जिद और घर
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!