Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण...
फैक्ट चेक

क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गाँधी के पुराने ट्वीट को मार्फ़ करके उसका स्क्रीनशॉट वायरल किया गया.

By - Devesh Mishra |
Published -  10 Aug 2021 8:10 PM IST
  • क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?

    सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं.

    इस ट्वीट में Tokyo Olympics के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra की एक तस्वीर शेयर की गई. इसमें वो अपना पदक लेते हुए एक पोडियम पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ कैप्शन दिया हुआ है 'पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?"

    मोती लाल वोरा को राहुल गाँधी के पैर छूते दिखाती इस तस्वीर का सच क्या है

    7 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा जमाया था. हरियाणा के पानीपत से ताल्लुक़ रखने वाले 23 साल के नीरज पहले भारतीय ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट बन गये हैं जिसने ओलंपिक में गोल्ड जीता है.

    ये भी बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट 7 अगस्त को ट्विटर द्वारा 'temporary lock' कर दिया गया था. दिल्ली में एक 9 साल की छोटी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में राहुल उसके माता पिता से मिले और वो फ़ोटो ट्विटर पर अपलोड की.

    UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

    Indian express की एक खबर के मुताबिक़ National commission for protection of child rights ने Twitter India को इस संबंध में एक नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी अपने ट्विटर अकाउंट से बच्ची के माता पिता की फ़ोटो हटा लें क्योंकि ये रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर रहा है.

    इन सब के बीच राहुल गांधी के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.

    Via @RahulGandhi जवाब दो मोदी जी 😭😂🤣🤣 pic.twitter.com/6tKK5HOG9m

    — Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 8, 2021


    फ़ेसबुक पर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर हो रहा है. इसके साथ भी बिल्कुल वही दावा किया जा रहा है कि 'पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?"


    सड़क धंसने की ये वायरल तस्वीर कहाँ से है?

    Rahul Gandhi के कथित ट्वीट का सच?

    ये फ़ोटो मॉर्फ़ड है इसका सबूत इस स्क्रीनशॉट में ही छुपा है. तथ्य ये है कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता था जबकि वायरल ट्वीट में तारीख़ 5 अगस्त और समय 16.51 लिखी हुई है.


    बूम ने राहुल गाँधी के ट्विटर हैंडल के कुछ पुराने ट्वीट भी देखना शुरू किया. हमने पाया कि 4:51 मिनट के स्टांप का ट्वीट राहुल गांधी ने 5 अगस्त को भारतीय पहलवान रवि दहिया के किया था. रवि दहिया ने 5 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

    MP में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई का वीडियो दिल्ली बताकर वायरल

    Great going, Ravi Dahiya! Congratulations on wrestling your way to the #Silver .#Olympics

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021

    इस ट्वीट के अलावा 5 अगस्त को राहुल गाँधी ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी थी. इसके अलावा संसद मार्च से भी जुड़ा एक ट्वीट किया था. यहाँ, यहाँ देखें.

    फ़ेसबुक पर भी राहुल गाँधी ने 7 अगस्त को नीरज चोपड़ा को बधाई देता एक वीडियो शेयर किया था जिसका कैप्शन था 'तिरंगे को आसमान में लहराते हुए देखने से बड़ा कोई अहसास नहीं है। जय हिंद!!'


    Tags

    Rahul GandhiCongressTokyo Olympic 2020neeraj chopraFact FileBoom Fact Check HindiViral Tweet
    Read Full Article
    Claim :   फर्स्ट आकर भी दूसरे नंबर पर खड़े होना क्या सही है बताओ मोदी जी
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!