सोशल मीडिया पर बीते हफ़्ते कई तस्वीरें और वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहे. यूज़र्स ने इन वायरल फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले पोस्ट्स पर विश्वास करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल तस्वीरों और वीडियो की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.
बूम की इस साप्ताहिक सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जो फ़र्ज़ी ख़बरें शामिल है उनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ यज्ञ करके सत्ता हस्तांतरित करने के दावे से वायरल तस्वीर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश की सगाई की वायरल तस्वीरें, चाक़ू दिखाकर युवती को धमकाने का सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल वीडियो, बुंदेलखंड एक्सप्रेस बताकर वायरल मध्यप्रदेश की एक क्षतिग्रस्त सड़क का वीडियो और मध्यप्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट के दावे से वायरल झरने का एक वीडियो, शामिल हैं.
1. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ यज्ञ करके सत्ता और पद की जिम्मेदारियों सौंपते हुए
वायरल तस्वीर दो साल से ज़्यादा पुरानी है जब द्रौपदी मुर्मू झारखण्ड की राज्यपाल थीं और तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झारखण्ड दौरे के दौरान देवघर पहुंचे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद की तस्वीर के साथ भ्रामक दावा वायरल
2. स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश की सगाई से जोड़कर वायरल तस्वीरें
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों में दिख रही लड़की स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शैनेल है, जिनकी दिसंबर 2021 में सगाई हुई थी.
नहीं, वायरल तस्वीरें स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश की सगाई की नहीं हैं
3. हिन्दू बच्ची को डरा धमकाकर अपने जाल में फंसाता 'लव जिहादी'
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है और मध्यप्रदेश के इंदौर में लड़कियों को चाकू से डराते-धमकाने वाले युवक का संबंध हिंदू समुदाय से है.
युवक ने चाक़ू दिखा युवती को धमकाया, वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
4. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रूप में वायरल इस वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के कलियासोत नदी पर बने पुल को जोड़ने वाले एप्रोचिंग रोड का है. मध्यप्रदेश में भोपाल को मंडीदीप से जोड़ने वाला NH46 पर बना एक पुल का कुछ हिस्सा पानी में धंस गया था. इसके वीडियो को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रूप में शेयर किया गया.
वायरल वीडियो पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नहीं है
5. जबलपुर के भेड़ाघाट के रूप में वायरल जलप्रपात असल में कहां का है?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के जोग फॉल्स का है.
कर्नाटक के जोग फॉल्स का वीडियो मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का बताकर किया जा रहा शेयर