नहीं, वायरल तस्वीरें स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश की सगाई की नहीं हैं
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शैनेल की हैं ना कि ज़ोइश की.
दिसंबर 2021 में अपनी सौतेली बेटी शैनेल ईरानी की सगाई पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट, साथ ही शेनेल और उनके मंगेतर की अन्य तस्वीरों को भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने युवती की पहचान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 18 वर्षीय बेटी ज़ोइश ईरानी के रूप में कर रहे हैं, जो हाल ही में गोवा के एक महंगे रेस्तरां और बार में शराब लाइसेंस को लेकर विवादों में है.
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस पार्टी के बीच गोवा के असगाओ में सिली सोल्स कैफ़े और बार को लेकर हाल ही में एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश इस बार को संचालित करती हैं. यह विवाद तब सामने आया जब पता चला कि मालिकों ने एक मृत व्यक्ति के नाम से रेस्तरां के शराब लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया है. हालांकि स्मृति ईरानी ने आरोपों को नकारते हुए अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा है कि ''मेरी 18 साल की बेटी पढ़ रही है...वह कोई अवैध बार नहीं चलाती है.'
वायरल वीडियो पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नहीं है
वायरल तस्वीरों में दिसंबर 2021 केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट व उनकी सौतेली बेटी शैनेल की उनके मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ घुटनों पर बैठकर प्रपोज करती तस्वीरें हैं.
पोस्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी अपनी बेटी ज़ोइश की उम्र के बारे में झूठ बोल रहीं हैं.
वायरल तस्वीरों के साथ कैप्शन में यूज़र ने लिखा है,'स्मृति ईरानी अपनी बेटी की सफाई में आज कहती हैं कि वो 18 साल की है और अभी शिक्षा ग्रहण कर रही है...! तो शनिवार 25 दिसम्बर 2021 को स्मृति ईरानी अपनी बेटी की सगाई की फोटो शेयर करके ख़ुशी ज़ाहिर करती हैं इसका मतलब स्मृति ईरानी अपनी बेटी का बाल विवाह करा रहीं हैं....! अपराध तो दोनों में बनता है बाल विवाह में भी और मरे हुए व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस लेकर बार चलाने में भी....! अब तो नरेंद्र मोदी को सोंचना है स्मृति ईरानी पर कार्रवाई करेगें या नहीं'
समान दावे के साथ फ़ेसबुक पर ये तस्वीरें काफ़ी वायरल है.
बुर्का पहनकर बच्चे को अगवा करने वाला स्क्रिप्टेड वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
तस्वीरों को इसी दावे के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों में दिख रही युवती स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शैनेल है, जिनकी दिसंबर 2021 में सगाई हुई थी.
स्मृति ईरानी ने साल 2000 में जुबिन ईरानी से शादी की थी और उनका एक बेटा जोहर (20) और बेटी ज़ोइश (18) है. स्मृति, जुबिन ईरानी की पिछली शादी से एक बेटी शैनेल (33) की सौतेली माँ भी हैं.
हमने पाया कि इंस्टाग्राम पोस्ट 25 दिसंबर, 2021 की है. केन्द्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में शैनेल और उसके मंगेतर अर्जुन भल्ला को बधाई देते हुए टैग किया था. वायरल तस्वीरों को इस मूल पोस्ट में देखा जा सकता है.
पोस्ट के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा है, "उस आदमी @arjun_bhalla का जिसके पास अब हमारा दिल है हमारे मैड कैप फैमिली में स्वागत है ... तुम्हें ससुर के तौर पर एक क्रेज़ी मैन से निपटना होगा और इससे भी बदतर .. मुझसे एक सास के तौर पर … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है) भगवान तुम्हारा भला करे @shanelleirani #newbeginnings "
पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके अतिरिक्त, हमें सगाई के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली.
युवक ने चाक़ू दिखा युवती को धमकाया, वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल