कर्नाटक के जोग फॉल्स का वीडियो मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का बताकर किया जा रहा शेयर
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के जोग फॉल्स का है.
एक जलप्रपात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के जोग फॉल्स का है.
वायरल हो रहे वीडियो में काफ़ी ऊंचाई से गिरता हुआ एक जलप्रपात दिखाई दे रहा है. साथ ही वीडियो में जलप्रपात से आ रही मधुर आवाज को भी सुना जा सकता है. जलप्रपात को निहारने के लिए वहां एक सीढ़ी भी दिखाई दे रही है. जहां इक्के दुक्के लोग भी नज़र आ रहे हैं.
सस्ती शराब की खुलेआम घोषणा दिखाता यह वीडियो दिल्ली का नहीं है
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'भेड़ाघाट, जबलपुर, म प्र।। मां नर्मदा के दर्शन कीजिये उनके इस जल - प्रपात के अद्वितीय रुप में।। माता नर्मदा की जय।। माता प्रकृति की जय।। साष्टांग प्रणाम।'
वहीं एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की पड़ताल कर चुका है, तब हमने जांच में यह पाया था कि वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के जोग फॉल्स का है. पूर्व में हमारे द्वारा किए गए फ़ैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है.
हमें वायरल वीडियो की जांच के दौरान एक फ़ेसबुक पेज पर यह वीडियो भी मिला था, जिसे 1 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था. फेसबुक पोस्ट में इस जलप्रपात को कर्नाटक के शिमोगा स्थित जोग फॉल्स बताया गया था. जो कर्नाटक के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.
इस जलप्रपात को लेकर सैलानियों का आकर्षण होने की वजह की यूट्यूब पर जोग फॉल्स के कई वीडियो भी मौजूद हैं, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य को देखा जा सकता है . इसे नीचे मौजूद दोनों फ़ोटो के माध्यम से भी समझा जा सकता है.
हमने इस दौरान गूगल मैप्स पर मौजूद जोग फ़ॉल्स के कई वीडियोज से वायरल वीडियो के कीफ़्रेम की तुलना की, तो हमें कई समानता देखने को मिली,. जैसे वायरल वीडियो और गूगल मैप्स पर मौजूद वीडियो में हमें वह रेलिंग दिखी, जहां पर खड़े होकर लोग जलप्रपात को आसानी से देख सकते हैं.
जांच के दौरान हमने मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट जलप्रपात का वीडियो भी खोजा तो हमें कई यूट्यूब अकाउंट पर वहां के वीडियो मिले. हमें मध्यप्रदेश टूरिज्म की वेबसाइट पर इस जलप्रपात का फ़ोटो भी मिला. लेकिन हमें कोई भी समानता नज़र नहीं आई. बता दें कि भेड़ाघाट जलप्रपात को धुआंधार जलप्रपात भी कहा जाता है.