फैक्ट चेक

CAA विरोधी प्रदर्शनों में दिए भाषण का वीडियो हिमालया कंपनी से जोड़कर वायरल

वायरल वीडियो में एक शख़्स स्टेज से पतंजलि और रिलायंस कंपनी के सामान ना खरीदने की बात कर रहा है. इसे हिमालया कंपनी का मालिक बताया जा रहा है.

By - Devesh Mishra | 18 July 2021 8:31 PM IST

CAA विरोधी प्रदर्शनों में दिए भाषण का वीडियो हिमालया कंपनी से जोड़कर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख़्स स्टेज पर खड़ा होकर भाषण दे रहा है. ये भीड़ नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन की है. स्टेज पर खड़ा शख़्स अपने भाषण में लगातार रिलायंस कम्पनी और जियो सिम के बॉयकॉट की बात करता है. 

वो व्यक्ति पतंजलि कंपनी के बने उत्पादों के बहिष्कार की भी बात करता है. सभा में काफ़ी भीड़ नज़र आती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तमाम आपत्तिजनक दावे किये जा रहे हैं.

ओवैसी की विशाल रैली बताकर शेयर की जा रही ये तस्वीर UP से नहीं है

फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है  'ये मुल्ला Himalaya कम्पनी का मालिक है , वक्त है इसके भाषण को सुनिए विचार कीजिए और सतर्क हो जाइए , आयुर्वेदिक मेडिसिन से ब्यूटि प्रॉडक्ट्स बनाता है liv52 syrup se lekar himaliya neem tulsi aur hand sensitiser tak सभी ग्रूप में डालिए और ख़रीदना बंद कीजिए खुद व खुद घुटने पर आ जाएगा बहुतो ऑप्शनस है।'.


(पोस्ट यहाँ देखें)

Full View

इस वीडियो को कई फ़ेसबुक अकाउंट्स में इसी दावे के साथ शेयर किया गया और हिमालया कंपनी से बने उत्पादों के बहिष्कार की बात की गई है.


बूम को ये वीडियो अपने हेल्पलाइन नंबर पर भी मिला.


ट्विटर पर भी इस वीडियो को आपत्तिजनक दावे के साथ शेयर किया गया जिसमें हिमालया के उत्पादों को बॉयकॉट करने की माँग भी की जा रही थी.

फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो के सबसे ऊपर दायें किनारे पर एक चैनल का लोगो लगा हुआ है 'Times express voice of Democracy'. हमने पाया कि ये एक वोरिफाइड यूट्यूब चैनल है जिसके 1.74 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

गौमांस खाने वाले 1.38 लाख कर्मचारियों को अमूल कंपनी ने निकाला? फ़ैक्ट चेक

अब चूँकि ये वीडियो पिछले साल हुए CAA विरोधी प्रदर्शनों का था सो हमने उससे संबंधित कुछ कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें इसी वीडियो का एक लम्बा वर्ज़न मिला जो 25 जनवरी 2020 को अपलोड हुआ था. इसकी हेडलाइन थी 'हिंदुस्तानी कहना बंद करो - भानुप्रताप सिंह! CAA पर मुसलमानों के बीच मचाया तहलका'.

Full View


चैनल पर अपलोड इस 12 मिनट लम्बे ऑरिजनल वीडियो के नीचे जो डिस्क्रिप्शन दिया था उसके मुताबिक़ अधिवक्ता भानु प्रताप ने दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद में CAA विरोधी प्रदर्शन को संबोधित किया. वायरल वीडियो भी इसी ऑरिजनल वीडियो के से कट किया गया है.

इस मानसून Minto Road Overbridge पर इतना पानी भर गया कि बस डूब गई?

बूम ने 'Advocate Bhanu Pratap Singh' नाम से कीवर्ड डालकर सर्च किया तो भानु प्रताप के ढेर सारे वीडियो कई विभिन्न मुद्दों पर मिले. हमें भानु प्रताप के नाम से ट्विटर और फ़ेसबुक के अकाउंट्स भी मिले जो इन्हें दिल्ली का एक अधिवक्ता बताते हैं.

हिमालया कंपनी से जुड़ा दावा

हमारे कुछ पुराने फ़ैक्ट चेक में भी हमने पाया था कि मोहम्मद मनल, जो कि हिमालया कंपनी के संस्थापक थे, उनका निधन 1986 में ही हो गया है. ये जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है.


बूम ने भानु प्रताप सिंह से संपर्क करने की कोशिश की पर हमें कोई उत्तर नहीं मिला. उनका जवाब मिलते ही रिपोर्ट अपडेट की जाएगी. 

Tags:

Related Stories