बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक कार्यक्रम के दौरान हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वक्फ बिल का समर्थन करने से नाराज युवक ने नीतीश कुमार को थप्पड़ मार दिया.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने की यह घटना साल 2022 में पटना के बख्तियारपुर में हुई थी. जांच में पता चला था कि थप्पड़ मारने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार था.
गौरतलब है कि बीते दिनों वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ बिल अब कानून के रूप में अस्तित्व में आ गया है.
संसद में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसदों ने इस बिल के पक्ष में वोट किया. इसके चलते कई मुस्लिम नेताओं ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया.
करीब 25 सेकंड के वायरल वीडियो में नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में एक मूर्ति का माल्यार्पण करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक शख्स उन पर हमला कर देता है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को पकड़ते देखे जा सकते हैं. वीडियो को हालिया वक्फ बिल मामले के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वक्फ बिल पर समर्थन करने के लिए बिहार के एक युवा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जड़ा थप्पड़.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो पुराना है
नीतीश कुमार को थप्पड़ मारे जाने से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 2022 में हुई इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिलीं. नवभारत टाइम्स की 27 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार उस दिन पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान छोटू नाम के एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
रिपोर्ट में वायरल वीडियो देखा जा सकता है. इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2022 का है.
वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है
आजतक की 28 मार्च 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने वाला 32 वर्षीय आरोपी शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू मानसिक रूप से बीमार था. वह इससे पहले दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था.
जांच के दौरान नीतीश कुमार ने आरोपी शंकर की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा उन्होंने उसकी समस्या को समझकर समाधान करने और उसके मेडिकल ट्रीटमेंट में जरूरी सहयोग प्रदान करने की बात भी कही थी.
प्रभात खबर की एक रिपोर्ट में पटना जिले के तत्कालीन जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी की गई घटना से संबंधित प्रेस रिलीज देखी जा सकती है, जिसके मुताबिक नीतीश बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. तभी सुरक्षा घेरे को तोड़कर शंकर ने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया. मानिसक रूप से अस्वस्थ शंकर बख्तियारपुर स्थित अबू मोहम्मदपुर का रहने वाला था.
इन तथ्यों से साफ है कि नीतीश कुमार के साथ हुई करीब तीन साल पुरानी घटना के वीडियो को हालिया संदर्भों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.