फैक्ट चेक

पीएम मोदी के संन्यास लेने के दावे से टाइम्स नाउ का फर्जी ग्राफिक वायरल

बूम ने पाया कि टाइम्स नाउ ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट से संबंधित यह वायरल ग्राफिक जारी नहीं की है.

By -  Archis Chowdhury |

5 April 2025 5:27 PM IST

Fact Check on PM Narendra Modi retirement News

सोशल मीडिया पर न्यूज आउटलेट टाइम्स नाउ का एक कथित पोस्टकार्ड वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है.

बूम ने पड़ताल की तो पाया कि टाइम्स नाउ के नाम पर वायरल यह ग्राफिक फर्जी है. टाइम्स नाउ ने बूम से बातचीत में बताया कि चैनल द्वारा ऐसी कोई पोस्ट जारी नहीं की गई है.

इसके अलावा, हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जो इस वायरल दावे का समर्थन करती हो कि पीएम मोदी ने 75 वर्ष की आयु से पहले राजनीति से संन्यास की घोषणा की है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बीते दिनों पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'शायद पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट का एप्लीकेशन लिखने के लिए आरएसएस मुख्यालय गए थे.' 

इस वायरल पोस्टकार्ड में टाइम्स नाउ का लोगो और पीएम मोदी की एक तस्वीर मौजूद है. इसमें अंग्रेजी में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा की है. 16 सितंबर 2025 उनके काम का आखिरी दिन होगा. ग्रफिक में आगे लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा रविवार को नागपुर में आरएसएस के साथ बैठक के 2 दिन बाद की.'

हमने पाया कि यह फर्जी ग्राफिक थ्रेड्स और एक्स पर शेयर किया जा रहा है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.

 


फैक्ट चेक: वायरल ग्राफिक मनगढ़ंत है 

बूम ने कीवर्ड की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया नागपुर दौरे से संबंधित कुछ विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें कहीं भी इसका कोई उल्लेख नहीं मिला कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान रिटायरमेंट की घोषणा की है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वीकेंड पर की गई पीएम मोदी की इस नागपुर यात्रा का उद्देश्य रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करना था.

पड़ताल के दौरान हमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक बयान भी मिला जिसमें उन्होंने संजय राउत के इस दावे का खंडन किया था कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन से पहले राजनीति से संन्यास लेंगे.

ग्राफिक की पुष्टि के लिए हमने टाइम्स नाउ के प्रवक्ता से संपर्क किया. उन्होंने चैनल द्वारा ऐसी किसी भी रिपोर्ट प्रकाशित करने से इनकार किया और इसे मनगढ़ंत बताया.

उन्होंने कहा, "टाइम्स नाउ स्पष्ट तौर पर ऐसी किसी भी पोस्ट को बनाने से इनकार करता है, जिसके बारे में हमारे चैनल, वेबसाइट या हमारे किसी भी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रिपोर्ट या पोस्ट नहीं किया गया है." उन्होंने बूम को यह भी बताया कि एक्स को फर्जी ग्राफिक शेयर करने वाले आकाउंट के बारे में सूचित कर दिया गया है.


 

Tags:

Related Stories