HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फ़ैक्ट चेक

केरल का वीडियो तमिलनाडु में बिहार के व्यक्ति की दुकान जलाए जाने के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो केरल के कोच्चि शहर के थ्रिप्पुनिथुरा इलाक़े का है और इसका तमिलनाडु की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 9 March 2023 12:21 PM GMT

तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूर और हिंदी भाषी लोगों पर हमले और भेदभाव को लेकर अनेक फ़र्ज़ी व भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति बोतल से लिक्विड छिड़क कर दुकान में आग लगाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहार के एक व्यक्ति की दुकान को पेट्रोल डालकर जला दिया गया.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो केरल के थ्रिप्पुनिथुरा का है और इसका तमिलनाडु की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है. 

तमिलनाडु में स्थानीय और हिंदी भाषी लोगों के बीच झड़प बताकर वायरल हुआ गुजरात का वीडियो

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु में बिहारी भाई का दुकान जला दिया पेट्रोल डालकर'. 



फ़ेसबुक पर एक अन्य यूज़र ने भी इस वीडियो को तमिलनाडु का बताकर शेयर किया है. 

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो मातृभूमि नामक पोर्टल पर 04 मार्च 2023 की रिपोर्ट में यह वीडियो मौजूद मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक़, केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने लॉटरी एजेंसी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने हमलावर को गिरफ़्तार  कर लिया है, जिसकी पहचान वडक्केकोट्टा के मूल निवासी राजेश टीएस के रूप में हुई है.

रिपोर्ट में लॉटरी एजेंसी के कर्मचारियों के हवाले से बताया गया है कि राजेश उस क्षेत्र में लॉटरी के टिकट बेचने का काम करता है. 



07 मार्च 2023 की स्क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केरल में एक व्यक्ति ने लॉटरी की दुकान जलाने की कोशिश की. व्यक्ति ने घटना को अंजाम देने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर धमकी भी दी थी. केरल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका नाम राजेश टीएस और उसे केरल के वडक्केकोट्टा का रहने वाला बताया है. राजेश लॉटरी टिकट बेचता था.



 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के 07 मार्च 2023 की मुताबिक़, शुक्रवार दोपहर को राजेश ने फेसबुक लाइव पर दर्शकों को बताया कि वह कुछ एजेंसियों के विरोध में एक लॉटरी की दुकान को आग लगाने जा रहा है, जिनका इस क्षेत्र में कथित तौर पर बोलबाला है. राजेश को जानने वाले लोगों ने दावा किया कि उनका मनोवैज्ञानिक इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट में लॉटरी एजेंसी का नाम 'मीनाक्षी लॉटरी' बताया गया है. दुकान के काउंटर पर भी मलयालम में मीनाक्षी लॉटरी लिखा जा सकता है. यह केरल की एक प्रचलित लॉटरी एजेंसी है. 2021 में ओणम बम्पर जीतने वाली लॉटरी बेचने के बाद से मेनाक्षी लॉटरी बेहद सुर्खियों में रही. ओणम बम्पर लॉटरी में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने 25 करोड़ रूपए जीते थे. 

एशियानेट न्यूज़ की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि 'आरोपी बाहर बेचने के लिए एजेंसी से लॉटरी खरीदता था. राजेश द्वारा बेची गई लॉटरियों को इनाम नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से वो परेशान था. इसको लेकर उसकी दुकान के मालिक से भी बहस हो चुकी थी. इसी के चलते उसने गुस्से में दुकान में आग लगा दी.

Full View

अब तक की हमारी जांच से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का तमिलनाडु और बिहारी मजदूरों से कोई सम्बन्ध नहीं है. बूम पहले भी तमिलनाडु और बिहारी मजदूरों पर कथित हमले के दावे से वायरल कई वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जिन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.

तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों पर हमले के कथित फ़ेक और भ्रामक वीडियो फैलाने को लेकर बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने कई लोगों और मीडिया संस्थानों पर एफ़आइआर दर्ज की है जिनमें बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई, ऑप इंडिया सीईओ राहुल रौशन और एडिटर नूपुर शर्मा, दैनिक भास्कर के एडिटर, यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ के मनीष कश्यप आदि प्रमुख नाम हैं. 

हैदराबाद में दलित युवक की हत्या को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर

Related Stories