Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फ़ैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फ़ास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • रोज़मर्रा
      • वेब स्टोरीज़
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फ़ैक्ट चेक-icon
        फ़ैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फ़ास्ट चेक-icon
        फ़ास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • रोज़मर्रा-icon
        रोज़मर्रा
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • Home
      • फ़ैक्ट चेक
      • तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर...
      फ़ैक्ट चेक

      तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफ़वाह को असंबंधित वीडियो हवा दे रहे हैं

      बूम ने पाया कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले दिखाने का दावा करने वाले वीडियो असंबंधित घटनाओं के हैं.

      By - BOOM FACT Check Team | 3 March 2023 2:34 PM GMT
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
    • तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफ़वाह को असंबंधित वीडियो हवा दे रहे हैं
      Listen to this Article

      सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई हिंसक वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल हैं. इन वीडियोज़ को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले दिखाते हैं.

      बूम ने इन वीडियोज़ की जांच की और पाया कि ये तमिलनाडु और भारत के दूसरे राज्यों की असंबंधित घटनाओं के वीडियो हैं, और बिहार के प्रवासी मजदूरों से इनका कोई संबंध नहीं है.

      इस समय कम से कम पांच वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे हैं. हम यह स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि इनमें से चार वीडियो बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले नहीं दिखाते हैं. हम अभी भी पांचवें वीडियो के विवरण का पता लगा रहे हैं.

      दरअसल, फ़रवरी माह में एक घटना के बाद वीडियो वायरल होना शुरू हो गया था, जिसमें ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ प्रवासी मजदूरों को एक व्यक्ति द्वारा गाली और मारपीट की गई थी. उस व्यक्ति ने उन्हें "नौकरी के अवसर छीनने" का दोषी ठहराया था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी की पहचान पी मागीमाईदास के रूप में की और वैमनस्य को बढ़ावा देने के आरोप में उसे गिरफ़्तार किया था.

      हालांकि, अब कई असंबंधित वीडियो राज्य में प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफवाहों को हवा देते हुए शेयर किए जा रहे हैं.

      इस बीच, तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सिलेंद्र बाबू ने राज्य में प्रवासी मजदूरों पर हमलों के वायरल दावे का खंडन करते हुए एक वीडियो आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया.

      Message from The Director General of Police / HoPF
      Tamil Nadu @bihar_police @NitishKumar https://t.co/cuzvY48sFk pic.twitter.com/vqKm4tANcx

      — Tamil Nadu Police (@tnpoliceoffl) March 2, 2023

      ये वीडियो व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर विभिन्न कैप्शन के साथ तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले का आरोप लगाते हुए वायरल हैं. कुछ हिंदी वेबसाइटों द्वारा इसी फ़र्ज़ी दावे को बढ़ाया दिया जा रहा है.

      वीडियो 1 - हैदराबाद के जियागुड़ा में हत्या को तमिलनाडु बताकर शेयर किया गया



      हैदराबाद के जियागुडा क्षेत्र में एक व्यस्त सड़क के बीच दिनदहाड़े तीन लोगों को अपने दोस्त की हत्या करते हुए दिखाने वाले एक वीडियो को तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले के रूप में शेयर किया जा रहा है.

      हमने वीडियो से एक स्क्रीनशॉट लिया और एक रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें वेबसाइट Newstap पर एक लेख मिला, जिसमें वीडियो के स्क्रीन ग्रैब का इस्तेमाल किया गया था. इस लेख में पत्रकार नवीना घनाटे द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो भी शामिल है.

      इस लेख में दी गई जानकारियों के आधार पर हमने खोजबीन की तो हमें 22 जनवरी, 2023 की उसी घटना पर डेक्कन क्रॉनिकल की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली.

      इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 वर्षीय जंगम साईनाथ को तीन लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से काटकर मार डाला गया था. कुलसुमपुरा पुलिस ने आरोपियों की पहचान आकाश, टिल्लू और सोनू के रूप में की है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उन्हें संदेह है कि हत्या साईनाथ के अवैध संबंधों को लेकर हुई थी. हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सका.

      वीडियो 2 - कर्नाटक के सवणूर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, तमिलनाडु के रूप में वायरल



      अगस्त 2021 में कर्नाटक के हावेरी ज़िले के सवणूर इलाके में चार लोगों को एक व्यक्ति को एक कुल्हाड़ी और चाकू से बेरहमी से मारते हुए एक वीडियो में दिखाया गया है. इस वीडियो को तमिलनाडु के वीडियो के रूप में फैलाया जा रहा है. वीडियो में पीड़ित को बंदूक पकड़े देखा जा सकता है.

      इस वीडियो की जांच के दौरान हमें क्विंट की फ़ैक्ट-चेकिंग यूनिट वेबकूफ़ का एक लेख मिला, जिसमें साल 2021 में उसी वीडियो के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावे को ख़ारिज किया था.

      वीडियो में अगस्त 2021 में चार भाइयों द्वारा गोवा के मडगांव में एक कुख्यात अपराधी अनवर शेख़ उर्फ़ टाइगर अनवर की हत्या को दिखाया गया है.

      गोवा की 'हेराल्ड' वेबसाइट ने सावनूर पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी इमरान चौधरी (28), तनवीर चौधरी (24), अबीर चौधरी (22) और रेहान चौधरी (20) भाई हैं, जो सावनूर शहर के निवासी हैं. आरोपी और पीड़ित के बीच रंजिश को वजह बताया जा रहा है. यहां और यहां पढ़ें.

      वीडियो 3 - राजस्थान में एक वकील की जघन्य हत्या को तमिलनाडु का बताकर शेयर किया गया



      राजस्थान के जोधपुर में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की चाकू और पत्थर से हत्या का एक वीडियो इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हुआ कि यह तमिलनाडु में एक बिहारी प्रवासी मजदूर पर हमला है दिखाता है.

      बूम ने पहले भी इसी वीडियो को खारिज किया था जब इसे एक और फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया गया था कि यह वीडियो क्लिप मुस्लिमों को हिंदू मंदिर के पुजारी की हत्या करते हुए दिखाता है. यहां पढ़ें

      हालांकि, वीडियो असल में राजस्थान के जोधपुर का है. यह वीडियो जमीन विवाद को लेकर वकील जुगराज चौहान की उनके चचेरे भाई अनिल और मुकेश चौहान द्वारा की गई दर्दनाक हत्या को दर्शाता है. घटना इसी साल 18 फ़रवरी को हुई थी.

      बूम ने जोधपुर के माता का थान पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया था जिसमें पुलिस ने मामले में जमीन विवाद होने की पुष्टि की थी.

      इस घटना को दैनिक भास्कर और पत्रिका ने भी रिपोर्ट किया था. जुगराज चौहान की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर जोधपुर में वकील हड़ताल पर चले गए थे.

      हमारे फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट होता है कि वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है और इसका तमिलनाडु या राज्य के प्रवासी मजदूरों पर हमले से कोई संबंध नहीं है.

      वीडियो 4 - कोयम्बटूर में एक स्थानीय गैंगस्टर की हत्या का वीडियो तमिलनाडु में प्रवासी मजदूर पर हमले के रूप में वायरल



      कुछ लोगों द्वारा एक 24 वर्षीय युवक की हत्या का वीडियो इस फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह बिहार के एक मजदूर को तमिलनाडु में स्थानीय लोगों द्वारा हमला करते हुए दिखाता है.

      हमने पाया कि यह वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर का है जहां एक गैंगस्टर जी गोकुल (24) पर 13 फ़रवरी, 2023 को कथित तौर पर कोयम्बटूर में कंबाइंड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा हमला किया गया था.

      इस घटना को टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द हिंदू सहित कई आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि पीड़ित गोकुल अदालत परिसर के पास चाय पी रहा था. वह एक हत्या की सुनवाई के लिए मौजूद था, जब उस पर पांच लोगों ने हमला किया. उन्होंने उसका पीछा किया और उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि गोकुल दिसंबर 2021 में एक अन्य गिरोह के सदस्य की हत्या में शामिल था, और उस पर हमला प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने बदला लेने के रूप में किया था. तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया था और कहा कि ये सभी क्षेत्र में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य हैं.

      वीडियो 5 - एक घायल व्यक्ति का वीडियो तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के रूप में वायरल



      पांचवें वीडियो में लोग एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के शरीर की तस्वीरें और वीडियो लेते हुए दिखाई पड़ते हैं. इस वीडियो को भी तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों पर हमले के रूप में शेयर किया जा रहा है.

      रात में शूट किए गए इस वीडियो में बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहे व्यक्ति के शरीर के पास दो पुलिसकर्मी खड़े दिख रहे हैं.

      बूम इस वीडियो पर न्यूज़ रिपोर्ट खोजने में असमर्थ रहा. हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं. अधिक जानकारी प्राप्त होते ही रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.


      Tags

      Tamil NaduBiharViral VideoMigrants
      Read Full Article
      Claim :   वीडियो तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हिंसक हमले दिखाते हैं
      Claimed By :  Social Media Users
      Fact Check :  False
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      Next Story
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!