नाइजीरिया का वीडियो तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो नाइजीरिया के ओगुन राज्य की राजधानी अबेओकुटा का है.
तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजूदरों पर कथित हमलों से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग सड़क पर आगजनी की वजह से उठते धुएं के बीच इधर उधर भागते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “यह वीडियो तमिलनाडु का है जहां बिहारियों को मारा-पीटा जा रहा है”.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो नाइजीरिया के ओगुन राज्य की राजधानी अबेओकुटा का है.
हम पहले भी चार वीडियोज का फ़ैक्ट चेक कर चुके हैं, जिसे तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले का बताकर शेयर किया जा रहा था. हमारी जांच में इन चारों वीडियोज के साथ किया जा रहा दावा ग़लत साबित हुआ था. हमने पाया कि इन वीडियोज का बिहार के प्रवासी मजदूरों से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो में लोग एक सड़क पर इधर उधर भागते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही सड़क पर थोड़ी आगजनी भी दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से काफ़ी धुआं उठता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में टेक्स्ट के ऊपर लिखा हुआ है “बिहारियों को मारा जा रहा है”.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, “तमिलनाडु के लोग बिहारियों को मार रहे हैं और हत्या भी कर रहे हैं”.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया तो हमें टिक टॉक पर यह वीडियो मिला, जिसमें लोकेशन के तौर पर अबेओकुटा लिखा हुआ था.
इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से गूगल मैप्स पर उस स्थान को खोजना शुरू किया तो हमें स्ट्रीट व्यू में वह जगह दिखाई दिया, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद है. मैप्स के अनुसार यह दृश्य नाइजीरिया के ओगुन राज्य की राजधानी अबेओकुटा के सपोन मॉल के पास का दृश्य है.
अभी तक मिले साक्ष्यों से यह साफ़ हो गया था कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में नाइजीरिया का है. इसलिए हमने वायरल वीडियो के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से फ़ेसबुक सर्च किया तो हमें सहारा रिपोर्टर्स के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो मिला.
7 फ़रवरी 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई दृश्य मौजूद थे. फ़ेसबुक पर मौजूद वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो नाइजीरिया के ओगुन राज्य की राजधानी अबेओकुटा में स्थानीय नोट नाइरा (currency) की कमी के कारण हुए प्रदर्शन के दौरान का है.
इतना ही नहीं हमें कुछ अन्य वेरिफ़ाईड फ़ेसबुक अकाउंट पर भी इसी प्रदर्शन से जुड़े वीडियो मिले, जिनमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. ये वीडियो 7 फ़रवरी 2023 को ही अपलोड किए गए थे.
जांच में हमें वायरल वीडियो कुछ नाइजीरियन फ़ेसबुक अकाउंट पर भी मिले. कैप्शन में इस वीडियो को अबेओकुटा में करेंसी की कमी के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन का ही बताया गया था.
बता दें कि पिछले दिनों नाइजीरियाई सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया. नोटबंदी के ऐलान के बाद नाइजीरिया के बैंकों में पुराने नोट बदलवाने और नए नोट हासिल करने को लेकर लंबी लाइन शुरू हो गई. इतना ही नहीं नोटबंदी की वजह से लोगों को ज़रूरी सामान खरीदने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान नाइजीरिया के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए.
नाइजीरिया में नोटों की कमी के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन कई दिनों तक चला. इसलिए हम दावे के साथ नहीं कह सकते कि वायरल वीडियो कब का है. लेकिन यह साफ़ है कि वायरल वीडियो नाइजीरिया के अबेओकुटा का है.
(हमारे सहयोगी सुजीत ए के इनपुट्स के साथ)