HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
रोज़मर्रा

दुनिया का पहला Meme museum: वायरल मीम्स की मुकम्मल दुनिया

हांगकांग में दुनिया का पहला मीम म्यूज़ियम खुला है जिसमें दुनिया भर के सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध मीम्स का कलेक्शन है.

By - Devesh Mishra | 6 Oct 2021 10:54 PM IST

इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में रोज़ाना कोई न कोई चीज़ वायरल होती रहती है. Instagram और Whatsapp जैसे चैटिंग प्लेटफ़ॉर्म पर भी हम अपने दोस्तों को सिर्फ़ एक मनोरंजक meme भेजते हैं और बिना एक शब्द बोले या लिखे वो पूरी बात समझ जाते हैं.

सोशल मीडिया पर किसी भी घटना की प्रतिक्रिया के लिये मीम्स का प्रयोग अब एक आम बात है. अगर इंटरनेट के इस जमाने के 'मीम युग' भी कहें तो कोई हर्ज़ न होगा. जिसका मतलब है कि बहुत कम शब्दों में या किसी पॉपुलर चित्र के बहाने कोई बात कह देना. Memes की अपनी एक सामाजिक-राजनीतिक व्याख्या होती है जो पाठकों को तुरंत जोड़ती है.

Operation Blue Freedom: 8 दिव्यांगजनों के बुलंद हौसलों की उड़ान

दुनिया भर के सोशल मीडिया यूज़र्स रोज़ कोई न कोई meme वायरल करते रहते हैं लेकिन अब दुनिया भर के प्रसिद्ध और वायरल memes को एक ठिकाना मिल गया है. जी हाँ दुनिया के एक कोने में एक 'meme museum' खुल गया है.

हांगकांग का एक बहुत प्रसिद्ध मनोरंजक मीम्स पेज है जिसका नाम है 9gag. ये पेज मुख्यतः अलग अलग एंगल से कई मनोरंजक मीम्स बनाता है जिसकी इंस्टाग्राम पर काफ़ी पॉपुलैरिटी है. इसी 9gag से जुड़े लोगों के दिमाग़ की उपज है ये मीम म्यूज़ियम.

हांगकांग में K11 Art mall में स्थित इस संग्रहालय में इंटरनेट पर वायरल हुए कुछ सबसे मज़ेदार वीडियो और तस्वीरों का संग्रह है. इस संग्रहालय में इंटरनेट संस्कृति की सबसे हास्य और मनोरंजक वस्तुओं को संजोया गया है साथ ही memes के इतिहास की भी जानकारी इसमें आने वाले दर्शकों को मिलेगी. इस संग्रहालय में जाने की दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए अभी तक कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है.

क्या केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने हिन्दू धर्म अपना लिया है? फ़ैक्ट चेक

Meme museum में लगभग 100 से अधिक memes की प्रदर्शनी लगाई गई है जिन्हें यहाँ आने वाले दर्शक देख सकते हैं. इसके अलावा इस म्यूज़ियम को सात थीम में विभाजित किया गया है. ये क्षेत्र हैं Troll face, dog, disaster girl, distressed boyfriend, Kermit sipping tea और कई अन्य विषयों पर भी केंद्रित हैं. इन सभी थीम्स की तस्वीरें कई बार अलग अलग घटनाओं और परिस्थितियों में एडिट कर करके अलग अलग मीम्स के रूप में प्रयोग की गई हैं.

जम्मू-कश्मीर में पथराव का पुराना वीडियो जयपुर बताकर वायरल

Kim Kardashian की एक रोती हुई तस्वीर भी दुनिया भर के कई देशों में बार बार एडिट कर मीम के रूप में शेयर की गई थी जो अब इस म्यूज़ियम का हिस्सा है.

Sarim Akhtar का मीम   

2019 में एक क्रिकेट मैच के दौरान मीम्स का विषय बने निराश पाकिस्तानी प्रशंसक सरीम अख़्तर को भी अब इस संग्रहालय में जगह मिल गई है. उन्होंने इसके बारे में ट्वीट भी किया और कहा कि वीडियो को उनकी बहन ने देखा था.

आपको बता दें कि सरीम अख़्तर साल 2019 में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप खेल (Pakistan vs Australia World Cup) के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वायरल (Viral reaction) हुए थे. जानकारी के मुताबिक उस मैच के दौरान टेलीविजन प्रसारकों द्वारा कैमरे में उनका रिएक्शन कैद हो गया था. उस दौरान सरीम निराश और गुस्से से भरे पाकिस्तानी फैन (Angry Pakistan fan) के तौर पर नजर आए थे, जो कि बाद में मीम्स का चेहरा (Face of memes) बन गया.


कांग्रेस ट्विटर हैंडल्स ने राजस्थान की खस्ताहाल सड़क का वीडियो UP बता कर शेयर किया

K11 के आर्ट मॉल की वेबसाइट पर प्रदर्शनी प्रोफ़ाइल के अनुसार, ये मीम्स सिर्फ़ चुटकुले भर नहीं हैं, ये इस बात का प्रतीक हैं कि हम वर्तमान घटनाओं का जश्न कैसे मनाते हैं और व्यंग्य करते हैं, और कैसे हम एक समुदाय के रूप में दुनिया भर के अलग अलग हास्य आकृतियों पर समान रूप से हँसते हैं. इसमें कहा गया है कि यह इंटरनेट संस्कृति है, और वे इसका सबसे अच्छा उपयोग कर रहे हैं ताकि कोई व्यक्ति हमारे समय के कुछ सबसे मनोरंजक चुटकुलों की विशेषता और विकास का अनुभव कर सके.

Tags:

Related Stories