कांग्रेस ट्विटर हैंडल्स ने राजस्थान की खस्ताहाल सड़क का वीडियो UP बता कर शेयर किया
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के दौसा से है ना कि उत्तर प्रदेश से.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक इ-रिक्शा जिसमे कुछ पुलिसकर्मी सवार है, पानी से लबालब भरे एक सड़क में पलटते देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये खस्ताहाल सड़क Uttar Pradesh की है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दरअसल राजस्थान से है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक इ-रिक्शे में सवार हैं और पानी से भरे एक सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. इतने में रिक्शा पलट जाता है और पुलिस वाले किसी तरह उसमे से एक एक कर के निकलते हैं.
कांग्रेस पार्टी के ऑफ़िशियल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म INC TV के वेरीफ़ाइड ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा 'उत्तर प्रदेश में @myogiadityanath के 'विकास' की सड़क पर स्टंट करती यूपी पुलिस!'.
इसी वीडियो को West Uttar Pradesh Congress Sevadal ने भी मिलते जुलते कैप्शन के साथ ट्वीट किया.
क्या अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' हटा दिया? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर यही वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है 'मुस्कुराईये ..... आप उत्तरप्रदेश की स्मार्ट सिटी में हैं ..गड्ढा मुक्त सड़कों की हकीकत आप के सामने है'.
खस्ताहाल सड़क दिखाता वायरल वीडियो कहाँ से है?
बूम ने जब वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि यही वीडियो नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 2, 2021 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ शीर्षक था 'Viral Video: Police वालों को ले जा रहा E-Rickshaw बारिश के पानी से भरी Road पर पलटा। दौसा'.
बता दें कि दौसा राजस्थान का एक ज़िला है.
नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर दी गयी जानकारी के अनुसार ई रिक्शा चालक पानी की वजह से गड्ढा देख नहीं पाया और रिक्शा उसमें फंसकर पलट गया. रिक्शे में सवार पुलिसकर्मी कोलाना जेल की ओर जा रहे थे और ये हादसा आगरा फाटक के घटित हुआ. रिपोर्ट के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
जाने दक्षिण भारत की 'जादुई नदी' के नाम से शेयर किये जा रहे इस वीडियो का सच
बूम को यही खबर पंजाब केसरी और दैनिक भास्कर में भी मिली. दोनों ही रिपोर्ट्स में घटना को दौसा का बताया गया है.
गौरतलब है कि UPPOLICE FACT CHECK ने भी इस घटना का सच एक ट्वीट द्वारा बताया है.