फैक्ट चेक

क्या आइशी घोष के सर पर टाँके नकली थे? फ़र्ज़ी दावा हो रहा है वायरल

बूम ने पाया कि अन्य तस्वीरों में आइशी घोष के माथे पर चोट का निशान स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है।

By - Sumit | 25 Feb 2020 5:31 PM IST

क्या आइशी घोष के सर पर टाँके नकली थे? फ़र्ज़ी दावा हो रहा है वायरल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर झूठे दावों के साथ शेयर की जा रही है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि 5 जनवरी, 2020 जेएनयू कैंपस हिंसा के दौरान घोष ने सिर में चोट नहीं लगी थी, जैसा कि फ़ोटो में कोई निशान दिखाई नहीं दे रहा है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर सशस्त्र भीड़ ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। इस हिंसा में आइशी घोष घायल हो गयीं थीं। घोष के सिर से बहते हुए खून की तस्वीर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और संभावित राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन को और मजबूत किया था।

व्यंग्य ट्विटर हैंडल, लाइम्स ऑफ इंडिया ने घोष की दो तस्वीरों का एक सेट शेयर किया है। तस्वीरों के साथ एक मैसेज दिया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, 'वास्तविक जीवन उत्परिवर्ती: आइश घोष से मिलिए, वह महिला जो किसी भी सामान्य इंसान की तुलना में जल्दी ठीक हो जाती है।'

यह भी पढ़ें: जनुसू प्रेसिडेंट आयेशे घोष ने फ़र्ज़ी चोटें दिखाई? फ़ैक्ट चेक

ट्वीट में एक तस्वीर घायल घोष की है और दूसरी तस्वीर में वह न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक रिपोर्टर से बात करती हुई नज़र आ रहीं हैं। दूसरी तस्वीर में घोष के माथे पर चोट का कोई निशान नहीं दिख रहा है।

लाइम्स ऑफ इंडिया का अर्काइव ट्वीट यहां देखा जा सकता है।

पोस्ट कार्ड न्यूज़ के सह-संस्थापक महेश विक्रम हेगड़े ने इसी तरह की तस्वीरों का सेट ट्वीट किया जिसमें एक तस्वीर में आइशी घोष के माथे से बहता खून दिखाई दे रहा था जबकि दूसरी तस्वीर में वह रिपोर्टर के साथ बात कर रही थी। इन तस्वीरों के साथ एक टेक्स्ट दिया गया था, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह से है 'ये जेएनयू की आइशी घोष हैं ... तस्वीर 1: सप्ताह पहले उसने कहा कि उसे 16 टांके लगाने पड़े ... तस्वीर 2: अब एक भी स्किच दिखाई नहीं दे रही है ... मुझे लगता है कि उसका डॉक्टर भगवान है'।

हेगड़े के ट्वीट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है।

इसी तरह के तस्वीरों का सेट फेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ वायरल है।

यह भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: सेक्स टॉयज़, कंडोम की असंबंधित तस्वीरें हो रही हैं वायरल

द स्किन डॉक्टर नाम के अकाउंट ने फेसबुक पर इसी तरह के दावे के साथ घोष की तस्वीरों का एक सेट शेयर किया है।



Full View

फ़ैक्ट चेक

बूम ने आइशी घोष से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर हाल में ही ली गयी थी। उन्होंने हमें यह भी बताया कि उनके माथे पर ज्यादा रोशनी पड़ने के कारण चोट का निशान नहीं दिखाई दे रहा है।

आइशी ने उनकी एक और तस्वीर भेजी जिसमें उनके माथ पर टांके का निशान साफ़ दिखाई दे रहा है।




जेएनयूएसयू अध्यक्ष द्वारा भेजी गई एक और तस्वीर में, धूप के कारण टांके मुश्किल से दिखाई दे रहे हैं। चूंकि यह एक मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे से ली गई एक सेल्फी है, इसलिए तस्वीर फ़्लिप हो गई है और स्टिच का निशान मूल तस्वीर के मिरर इमेज के रूप में दिखाई देता है।


हालांकि हम दूसरी तस्वीर, जिसमें घोष को चोट के निशान के बिना दिखाया गया है, उसका पता नहीं लगा पाए| लेकिन बूम उन तस्वीरों को खोजने में कामयाब रहा जिनमें घोष को सामान कपड़ो में देखा जा सकता है । सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए घोष 13 फरवरी, 2020 से कोलकाता में हैं। इस बारे में और यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: दीपिका का जेएनयू दौरा: छपाक का बहिष्कार करने के लिए चल रहे हैं हैशटैग


Tags:

Related Stories