जनुसू प्रेसिडेंट आयेशे घोष ने फ़र्ज़ी चोटें दिखाई? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया की उन्हें उनके बाएं हाथ में चोट लगी थी जिसको पलट कर वायरल किया जा रहा है
दो तस्वीरों का एक सेट जिसके साथ फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन की प्रेसिडेंट आयेशे घोष ने फ़र्ज़ी पट्टी बाँध कर चोट का नाटक किया|
बूम ने पाया की तस्वीर को पलट कर इस तरह से दिखाया जा रहा है की यह फ़र्ज़ी लगे और यह कहा जा रहा है की दो मौकों पर आयेशे ने दो हाथों में पट्टियां बाँधी| 5 जनवरी को जे.एन.यु पर नक़ाबपोश मोब ने हमला कर दिया जिसमें कई बच्चे घायल हुए उनमें से एक प्रेसिडेंट आयेशे भी थीं|
यह भी पढ़ें: नहीं, जेएनयू एसएफआई नेता के जख़्म नकली नहीं हैं
कैप्शन में लिखा है की, "आप को पता नहीं चलेगा की कब बैंडेज कूद कर बाएं से दाए होजाएगा|"
इंटरनेट यूज़र्स ने आयेशे को मानवीय ग़लती का उदाहरण बताते हुए मजाक उड़ाया| कई लोगों ने लिखा की, "यह एक मानवीय ग़लती है उसे बेमतलब बोला जा रहा है|"
यह तस्वीरें इन्ही दावों के साथ ट्वीटर पर भी वायरल हैं|
#LeftBehindJNUViolence
— Shrikant (@ShrikantGayki) January 10, 2020
Aishe Gosh is bigger actor then our Bollywood diva
Another comedy of error by the left thugs
Plaster/Bandage with a sling is shifting arms faster than the Main Stream Media can come with sham-confession tapes. pic.twitter.com/NW7ReZTlsB
शेफ़ाली वैद्य ने यही तस्वीर ट्वीट की
यह भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: सेक्स टॉयज़, कंडोम की असंबंधित तस्वीरें हो रही हैं वायरल
स्वरज्य मैगज़ीन में कॉलम लिखने वाली शेफ़ाली वैद्य ने फ़र्ज़ी तरीके से आयेशे की इन्हीं दो तस्वीरों को ट्वीट किया और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा की बच्चों को निरंतरता क्यों नहीं सिखाते|
इसके बाद जबाव कश्यप ने वैद्य की पलटी हुई मिरर तस्वीर को पोस्ट किया|
यह हैं भक्त । एक फ़ोटो को horizontally flip कर के continuityसिखा रहे हैं । किसी भी फ़ोन पे हो सकता है मैडम । VFX सीख लो ज़्यादा अच्छा काम करोगे https://t.co/sY0387HolR pic.twitter.com/G6sNbbaZhs
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 10, 2020
फ़ैक्ट चेक
बूम यह पता लगाने में सक्षम था की वास्तविक तस्वीर को 180 डिग्री के कोण पर घुमाया गया था और इसके साथ फ़र्ज़ी दावे किया गए थे|
यह भी पढ़ें: क्या इस वीडियो में जेएनयू के छात्रों ने अभद्र नारेबाज़ी कि? फ़ैक्टचेक
हमें वास्तविक तस्वीर भी मिली जहाँ घोष घटना और चोट लगने के एक दिन बाद भाषण देती दिख रही हैं| यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स के फ़ोटो जर्नलिस्ट विपिन कुमार ने गेट्टी इमेजेज़ के लिए खींची थी|
नीचे आप दो तस्वीरों की तुलना देख सकते हैं|
हमनें फ़ेसबुक पर एक वीडियो भी मिला जिसमें आयेशे भाषण दे रही हैं| उनके बाएं हाथ पर ही चोट हैं और यह वीडियो में .28 समय बिंदु पर देखा जा सकता है|