HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

करोल बाग़ में दिल्ली पुलिस के मॉक ड्रिल का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

बूम ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और पता लगाया कि वीडियो दरअसल एक मॉक ड्रिल का है ना की किसी आतंकवादी के दबोचे जाने का

By - Saket Tiwari | 30 July 2020 1:54 PM GMT

दिल्ली के करोल बाग़ में स्थित गफ़्फ़ार मार्किट में एक मॉक ड्रिल का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है की पुलिस ने वहां आतंकवादी पकड़े हैं |

बूम ने दिल्ली सेंट्रल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस से बात की जिन्होंने बताया की वीडियो में जो दिखाई दे रहा है वो दरअसल दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल है | 

6 साल पुराना 3D एनीमेशन राम मंदिर के ब्लू प्रिंट के रूप में वायरल

करीब 26 सेकंड लम्बे इस वीडियो में व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है: "देखिये, लाइव टेररिस्ट का एनकाउंटर होते हुए... गफ़्फ़ार मार्किट से मैंने यह वीडियो बनाई है | बाहर यह आप कैमरा मैन देख रहे हैं और अंदर से पुलिस वाले टेररिस्ट को पकड़ कर ला रहे हैं... मेबी इसके पास हथियार या बम हो सकता है | गफ़्फ़ार मार्किट से बेसमेंट पार्किंग से यह लेकर आ रहे हैं... अभी एक बन्दे को शूट भी किया इन्होने... पूरा करोल बाग़ गफ़्फ़ार मार्किट सील कर दिया गया है |"

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'नई दिल्ली में करोल बाग़ के गफ़्फ़ार मार्किट में एक आतंकवादी गिरफ्तार | मार्किट बंद | सोर्स: व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी' |

(अंग्रेजी में: One terrorist caught at Gafffar Market, Karol Bagh, New Delhi. Markets sealed. Source: WhatsApp University)

नीचे वीडियो देखें | इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ मौजूद है | 

Full View


Full View


Full View


राजीव गांधी की यह तस्वीर 1989 में अयोध्या में हुए भूमि पूजन की नहीं है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने जब कीवर्ड्स सर्च किया तो ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें करोल बाग़ में आतंकवादी पकड़े जाने की खबर हो |

हमने इसके बाद दिल्ली सेंट्रल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस से संपर्क किया जिन्होंने इस वायरल खबर को फ़र्ज़ी बताया |

"ये एक मॉक ड्रिल था जो पुलिसकर्मियों द्वारा जुलाई 29 को आयोजित किया गया था | ऐसे ड्रिल्स हम पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी पता लगाने के लिए करते रहते हैं," डी.सी.पी ने बूम को बताया |

हमनें करोल बाग़ के स्टेशन हाउस अफ़सर मनिंदर सिंह से बात की | उन्होंने भी हमें बताया की 29 जुलाई, 2020 को यह मॉक ड्रिल आयोजित की गयी थी |

ट्विटर पर हमें एक ट्वीट भी मिला जिसमें इसे मॉकड्रिल बताया गया था |

अपने आपको भारतीय पत्रकार बताने वाले ट्विटर यूज़र तरुण शर्मा ने लिखा: "दिल्ली की करोल बाग मार्किट में आज @DelhiPolice की तरफ से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया 15 अगस्त से पहले अक्सर इस तरह के मॉकड्रिल होते है इस मॉकड्रिल में तीन डमी आतंकियों को पुलिस पकड़ कर ले जाती है। ताकि आपात स्थिति में अपनी तैयारियों को चैक कर सके @DCPCentralDelhi @DM_DEO_Central"

इस ट्वीट को दिल्ली सेंट्रल पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @DCPCentralDelhi से रीट्वीट भी किया गया है |

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो बाढ़ के फ़र्ज़ी दावों के साथ जोड़कर वायरल


Related Stories