Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो...
फैक्ट चेक

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो बाढ़ के फ़र्ज़ी दावों के साथ जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो करीब एक साल पुराना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है ।

By - Nivedita Niranjankumar |
Published -  28 July 2020 8:14 PM IST
  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का पुराना वीडियो बाढ़ के फ़र्ज़ी दावों के साथ जोड़कर वायरल

    करीब साल भर पुराना एक वीडियो क्लिप जिसमें गुजरात में नर्मदा नदी पर बने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को बाढ़ के पानी में घिरा हुआ देखा जा सकता है इन फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि ये स्थिति हाल में आये बाढ़ के बाद उत्पन्न हुई है ।

    बूम ने पाया कि वीडियो पिछले साल सितंबर में रिकॉर्ड किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था । हमनें सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड से भी बात की जो इस स्टेचू की देख रेख करता है| उन्होंने इस वीडियो के पुराने होने की पुष्टि की और कहा की कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्टेचू और उसके आसपास की जगह सुरक्षित रहे ।

    हिन्दू नागा साधु की मौत में सुल्तानपुर पुलिस ने सांप्रदायिक कोण किया ख़ारिज

    वीडियो आसमान से रिकॉर्ड किया गया है जो करीब 3,000 करोड़ की लागत से बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को पानी में घिरा हुआ दिखाता है । यह दुनिया की सबसे ऊँची स्टेचू है जिसका नाम 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' रखा गया है । गुजरात के साधू-बेट टापू पर स्थित सरदार पटेल की ये प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे खड़ी है | इसका उद्घाटन वर्ष 2018 हुआ था |

    इस वीडियो क्लिप के साथ एक कैप्शन भी है 'देश का 3000 करोड़ रुपया बह गया पानी मे।' इसके अलावा एक और कैप्शन वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है 'देश का 3000 करोड़ रुपया बह गया पानी मे जिस देश मे करीबन 1 करोड़ लोग रोज भूखे सोते हैं बेगैर इलाज के रोज लाखों मर रहे हैं उस देश मे इतनी क़ीमती मूर्ती शोभा नहीं देता"

    नीचे ऐसे ही कुछ पोस्ट्स देख सकते हैं और इनका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |


    यही वीडियो क्लिप ट्विटर पर भी पिछले दो तीन दिनों में कई दफा शेयर की गयी है |

    देश का 3000 करोड़ रुपया बह गया पानी मे। pic.twitter.com/X83FQKZ4w1

    — Suraj roy (@Surajro40027499) July 27, 2020

    यही वीडियो एक और कैप्शन के साथ भी वायरल (आर्काइव) है जिसमे कहा गया है 'घनघोर बारिश में भारत की अखंडता का संदेश देते हुए Statue of Unity का यह वीडियो' |

    घनघोर बारिश में भारत की अखंडता का संदेश देते हुए Statue of Unity का
    यह वीडियो#StatueOfUnity pic.twitter.com/uSvsvrMTZm

    — Priyanka Sharma (@Priyankabjym) July 23, 2020

    तेंदुए और गाय की यह तस्वीर असम से नहीं गुजरात से है

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने जब वीडियो के कीफ्रेम्स में से एक को रिवर्स इमेज सर्च पर डाल कर देखा तो पाया कि वीडियो पिछले साल 17 सितंबर 2019 को फ़िल्माया गया था । इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था ।

    इस ट्वीट में लिखा है: "कुछ देर पहले ही केवडिया पहुँचा हूँ । देखिये भव्य 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' को जो महान सरदार पटेल के नाम भारत की श्रद्धांजलि है" ।

    Reached Kevadia a short while ago.

    Have a look at the majestic 'Statue of Unity', India's tribute to the great Sardar Patel. pic.twitter.com/B8ciNFr4p7

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2019

    हमनें आर.जी कानूनगो से बात की जो सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के सुपेरिंटेंडिंग इंजीनियर हैं ।

    उन्होंने बूम को बताया, "स्टेचू पीतल से बना है जिसपर जंग नहीं लगती है ।" इसके अलावा उन्होंने हमें ये भी बताया कि स्टेचू के इलाके में हाल में इतनी बारिश नहीं हुई है जो इतना मटमैला पानी हो जाए जितना वीडियो में दिख रहा है ।

    जबकि स्टेचू पर बारिश का फ़र्क नहीं पड़ा पर 2019 के मानसून में 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' की गैलेरी में पानी भर गया था । वहाँ गए पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर इस हालत में स्टेचू की तस्वीरें और वीडिओज़ शेयर किए थे । इस स्टेचू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर बताया था कि स्टेचू विज़िटर्स के लिए बनाया गया था ताकि वह पूरी तरह से इसका मज़ा ले सकें ।

    इस बात के जवाब में की बारिश का स्टेचू के आसपास क्या फ़र्क पड़ेगा, कानूनगो ने बताया, "गैलेरी और आसपास की जगहों में सुरक्षा के इंतेज़ाम हैं । हम सरदार पटेल के स्टेचू पर छाता नहीं लगा सकते हैं, है ना? यह पीतल के स्टेचू है इसे कुछ नहीं होगा । वायरल पोस्ट्स भ्रामक हैं ।"

    Tags

    Fake NewsFact CheckSardar Vallabh Bhai PatelStatue of UnityGujaratBJPIndiaTallest statue
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो दावा करता है की स्टेचू ऑफ़ यूनिटी हाल में आये बाढ़ के पानी से घिर गया है
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!