सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मेटा को निजी जानकारी और तस्वीरें उपयोग न करने की अनुमति से जुड़ा एक ट्रेंड वायरल है. फेसबुक द्वारा नए नियमों को जारी किए जाने के दावे से यूजर अपने फोटो के साथ एक कैप्शन शेयर कर रहे हैं. इस नियम के मुताबिक फेसबुक अपने यूजर की तस्वीरों और निजी जानकारी का इस्तेमाल करने लगेगा. कैप्शन में यूजर मेटा को अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग की अनुमति न देने की घोषणा कर रहे हैं. यूजर ये भी दावा कर रहे हैं कि मेटा के द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा सकता है.
फेसबुक यूजर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं यह स्पष्ट करता हूँ कि, मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूं, कल एक महत्वपूर्ण दिन है, जिस पर आधिकारिक मुहर रात 9:20 बजे लगाई गई है और यह समाचार टीवी पर प्रसारित किया गया है. फेसबुक के नए नियम कल से लागू होंगे जो आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देते हैं. समय सीमा आज समाप्त हो रही है.कृपया इस संदेश को कॉपी करें और अपने प्रोफाइल पर एक नया पोस्ट बनाकर पेस्ट करें. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा. गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं. मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूं." आर्काइव लिंक
फेसबुक पर ऐसे अनगिनत पोस्ट वायरल हैं.
मेटा की प्राइवेसी पॉलिसी में हाल ही में नहीं किसी बदलाव की खबर
मेटा की प्राइवेसी पॉलिसी में अभी तक का अंतिम बदलाव 16 जून 2025 को प्रभावी हुआ था. इसके बाद हाल ही में मेटा की तरफ से प्राइवेसी पॉलिसी में नया नियम या बदलाव लागू किये जाने के संबंध में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट मौजूद नहीं है.
मेटा को अकाउंट बनने के साथ ही मिल जाती है आपके डेटा के उपयोग की अनुमति
जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाता है तब फेसबुक अपनी शर्तों, प्राइवेसी पॉलिसी और कुकीज पॉलिसी पर यूजर से उसकी सहमति मांगता है. यदि कोइ व्यक्ति फेसबुक अकाउंट बनाना चाहता है तो उसे फेसबुक की इन शर्तों, प्राइवेसी पॉलिसी और कुकीज पॉलिसी पर अपनी सहमति देनी ही होगी अन्यथा वह अपना अकाउंट नहीं बना पाएगा.
मेटा प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार करता है आपके डेटा का इस्तेमाल
पॉलिसी के अनुसार, मेटा के पास आपका ई-मेल, मोबाइल नंबर, नाम, आयु, आपके द्वारा की जाने वाली पोस्ट्स, तस्वीरें, लाइक्स, कमेंट्स, मित्र, फॉलोवर्स, लोकेशन, आपकी डिवाइस की जानकारी और आपके द्वारा फेसबुक पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी रहती है. इसके अलावा फेसबुक अपने अन्य बिजनेस पार्टनर की मदद से इंटरनेट पर आपकी अन्य गतिविधियों और पसंद से जुड़ी जानकारी भी जुटाता है.
डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है फेसबुक
फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार फेसबुक अपने यूजर्स की जानकारी का इस्तेमाल उन्हें रुचि का कंटेंट उपलब्ध कराने और रुचि के समुदाय से जोड़ने के लिए करता है. इसके अलावा यूजर्स की गतिविधियों और मांग के अनुरूप एप को अपग्रेड करने, तकनीकी शोध, व्यापार और प्रचार सेवाओं, व्यापारिक संस्थानों (बिजनेस पार्टनर्स/थर्ड पार्टी) के साथ काम करते हुए फेसबुक आपके डेटा का इस्तेमाल करता है.
प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपने अकाउंट को बना सकते हैं सुरक्षित
आप फेसबुक पर प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपनी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं. यहां आप तय कर सकते हैं आपकी पोस्ट, तस्वीरें और निजी जानकारी कौन देख सकता है और कौन नहीं. यहां उपलब्ध विकल्पों (Public, Friends, Friends of Friends, Only Me) का चयन कर आप अपने डेटा को अन्य सोशल मीडिया या इंटरनेट यूजर से कुछ हद तक बचा सकते हैं. इसके अलावा Off-Facebook एक्टिविटी के विकल्प पर जाकर उसे बंद कर सकते हैं ताकि फेसबुक आपकी दूसरी वेबसाइट या ऐप ब्राउजिंग का सारा डेटा इकट्ठा न कर पाए.


