HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के दावे से उत्तर प्रदेश के रोड एक्सिडेंट की तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश के गोंडा की है, जहां 3 अगस्त को एक बोलेरो के नहर में डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई थी.

By -  Jagriti Trisha |

7 Aug 2025 3:37 PM IST

चेतावनी: वायरल तस्वीर विचलित करने वाली है

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही से जोड़कर एक भयावह तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कई शव एक साथ रखे नजर आ रहे हैं जो किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं. इसे आपदा में मारे गए लोगों की तस्वीर बताई जा रही है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश के गोंडा में 3 अगस्त 2025 को हुए सड़क दुर्घटना की है. गोंडा के इटियाथोक में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की प्राकृतिक आपदा में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं. SDRF और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के अगले दिन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. हर्षिल पहुंचकर उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम धामी से फोन पर बात कर केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक पर एक यूजर ने शवों की तस्वीर को उत्तरकाशी आपदा से जोड़ते हुए लिखा, 'उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से काफी लोगों की दर्दनाक मौत. भगवान इनकी आत्मा को शांति दे..' (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला

बूम ने जांच के दौरान पाया कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक सड़क हादसे में मारे गए लोगों की है.

यूपी के गोंडा में हुए हादसे की है तस्वीर 

रिवर्स इमेज सर्च करने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमें 3 अगस्त 2025 की ऐसी कई पोस्ट मिलीं, जिनमें इस तस्वीर को गोंडा के इटियाथोक इलाके का बताया गया था. कैप्शन के अनुसार, एक बोलेरो के नहर में पलटने से वहां 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

यहां से हिंट लेकर हमने इस हादसे से जुड़ी खबरों की तलाश की. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अगस्त को गोंडा के रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. बोलेरो में 15 लोग सवार थे जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग जिले के सीहागांव से बोलेरो में सवार होकर खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे.

नवभारत टाइम्स की 4 अगस्त की रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे के अगले दिन 12वां शव बरामद किया गया. हादसे का कारण तेज रफ्तार और बारिश के कारण सड़क पर हुई फिसलन बताया गया जिससे बोलेरो बेकाबू होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठे अन्य तीन लोग बचने में कामयाब रहे.

घटना से संबंधित एबीपी न्यूज की वीडियो रिपोर्ट में 1.37 मिनट पर वायरल तस्वीर देखी जा सकती है. इस संबंध में एक स्थानीय न्यूज चैनल पर इटियाथोक पुलिस का बयान भी मौजूद है.

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना शोक व्यक्त किया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है.

उत्तरकाशी पुलिस ने भी किया तस्वीर का खंडन

उत्तराखंड की उत्तरकाशी पुलिस ने 6 अगस्त को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया. पोस्ट में लिखा गया, "सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा गोंडा की खबर को उत्तरकाशी, धराली आपदा से जोड़ा जा रहा है. उक्त तस्वीर का धराली आपदा से कोई संबंध नहीं हैं."



Tags:

Related Stories