सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ज़ोर शोर से वायरल है | एक सड़क की दुर्दशा दिखा रहे इस तस्वीर के साथ दावा किया गया है की ये कांग्रेस के पूर्व-अध्यक्ष राहुल गाँधी के संसद क्षेत्र वायनाड की तस्वीर है | तस्वीर में एक सड़क दिखाई देती है, उस पर खड्डे दिखाई देतें हैं और उन खड्डों में भरा पानी दिखाई देता है |
बूम ने पता लगाया की तस्वीर ना सिर्फ़ पुरानी है बल्कि इसका वायनाड से भी कोई सम्बन्धः नहीं है | तस्वीर बिहार के कहलगाओं नामक क्षेत्र में खींची गयी है |
राजस्थान में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच सारा पायलट का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल
वायरल पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन कहता है 'स्मार्ट सिटी, हर घर के आगे सबका अलग अलग स्विमिंग पूल बनाने वाला पहला शहर'.
आर्काइव्स यहां और यहां देखें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला तो हमें वर्ष 2017 के ट्विटर पोस्ट्स मिलें जिसमें इस तस्वीर को यह बता कर शेयर किया गया था की ये बिहार के खस्ताहाल सड़को का हाल बयां करती है | तस्वीर को भागलपुर के नेशनल हाइवे 80 का बताया गया था |
जब इन कीवर्ड्स के साथ बूम ने इंटरनेट सर्च किया तो हमें यही तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपे एक रिपोर्ट में मिली | 29 जून 2017 में छपे इस रिपोर्ट में भागलपुर के एन.एच 80 की बुरी हालत के बारे में लिखा गया था |
बूम ने इसके बाद इस रिपोर्ट के लेखक टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार कुमार राजेश से बात की जिन्होंने पुष्टि की कि तस्वीर बिहार की है |
"तस्वीर काफी पुरानी है और भागलपुर-कहलगाओं को जोड़ते हाईवे की है | इसे वायनाड से क्यों जोड़ दिया गया है," राजेश ने उल्टे हम से पूछ लिया |
नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों की प्रसंशा करते अमिताभ बच्चन का पुराना वीडियो हुआ वायरल
हालांकि उस वक़्त राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके इसी रोड की तस्वीर की तुलना करते हुए एक सड़क की तस्वीर शेयर की थी और इस तस्वीर को बिहार को बदनाम करने की साज़िश करार दिया था |
"Rumours vs Reality" @ShekharGupta Ji, that's hw Bihar is defamed.Hope u will acknowledge reality. One shd validate facts before retweeting pic.twitter.com/Hy3iuoG1Jg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 2, 2017
अजमेर पुलिस के कोविड-जागरूकता रैली का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल