HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

फ़र्ज़ी दावों के साथ मुस्लिम संप्रदाय को निशाना बनाते वीडियो क्लिप्स फिर वायरल

खाद्य सामग्री हो या पानी, दूषित करने वालों को मुस्लिम बताकर वायरल किए जा रहे हैं वीडियोज़.

By - Sumit | 4 March 2021 1:27 PM GMT

मेरठ में एक मुस्लिम व्यक्ति का वीडियो सामने आया. इसमें वह तंदूरी रोटियों को भट्टी में डालने से पहले उनपर थूक रहा है. इस घटना ने राइट-विंग फ़ेसबुक पेजों के लिए बहाने का काम किया. धीरे धीरे फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी दावों के साथ खाद्य पदार्थों या पानी को दूषित करता दिखाते कई वीडियोज़ सामने आये. नेटिज़ेंस सभी मामलों में आरोपियों को मुसलमान सम्प्रदाय का बता रहे हैं.

मेरठ वाले मामले में नौशाद को 20 फ़रवरी 2021 को गिरफ़्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नौशाद मेरठ के एरोमा गार्डन में एक शादी के दौरान रोटियों पर थूकते पाया गया. इसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया था.

क्या अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 'हिन्दू नौकर' के साथ भाग गयी?

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मुस्लिम विरोधी कट्टरता पनपी. नेटिज़ेंस पुराने और असंबंधित वीडियोज़ साझा करने में लग गए. वे इन वीडियोज़ में आरोपियों को मुस्लिम बताकर फ़र्ज़ी दावे कर रहे हैं. यह सिलसिला कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले साल भी देखने को मिला था.

नीचे कुछ वायरल वीडियोज़ हैं जिन्हें बूम ने ख़ारिज किया है.

हैदराबाद में दूध दूषित करने वाला वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक कोण के साथ वायरल

दूध में गन्दा पानी मिला रहे एक शख़्स का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. इसमें लिखा है: "काफिरों के लिए ताजा जूठा दूध | यदि समान शिक्षा और समान नागरिक संहिता लागू नहीं किया गया तथा घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल नहीं बनाया गया तो 2050 में न भारतीय संविधान बचेगा, न भारतीय संस्कृत"

वीडियो नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.

Full View

बूम ने इस वीडियो को सामान दावों के साथ 2020 में ख़ारिज किया था.

दूध में मिलावट करते युवक का पुराना वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल

यह वीडियो हैदराबाद, तेलंगाना का है. बूम से बात करते हुए दबीरपुरा पुलिस ने बताया कि वीडियो में दूध दूषित करने वाले व्यक्ति का नाम राजू है जो एक डेरी में कार्यरत था. डेरी मुहम्मद सोहैल ग़ौस की है जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया था और राजू की तलाश जारी है.

पेशाब मिलाती इस महिला को बताया गया मुस्लिम

भोपाल में सीसीटीवी में क़ैद एक वीडियो में महिला पानी में पेशाब मिलाते हुए नज़र आती है. इस परेशान कर देने वाले वीडियो को फ़र्ज़ी सांप्रदायिक कोण दिया जा रहा है. दावा है कि महिला मुसलमान है. बूम ने पाया कि वीडियो 2011 का है और महिला मुस्लिम नहीं है.

आरोपी का नाम आशा कौशल था.

पानी में पेशाब मिलाती नौकरानी का वीडियो साम्प्रदायिक कोण के साथ वायरल

यह फ़र्ज़ी दावा कहता है: "अरे ये क्या सत्य घटना भोपाल में मुकेश सूरी जी ने 'हसीना' नामक मुस्लिम नौकरानी को काम पर रखा और नौकरानी ने अपने इस्लामी मज़हब के अनुसार आचरण करना शुरू कर दिया!! अपने थूक और पेशाब से बना कर खिलाती थी खाना! इनका इलाज जरुरी है मित्रों"

वीडियो परेशान करने वाली प्रवत्ति का है. पाठकों से विवेक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

वीडियो नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.

Full View

क्या नपुंसक गोलियां डालकर हिन्दू को बिरयानी खिलाता था यह शख़्स?

एक मुस्लिम शख़्स की तस्वीर के साथ कई असंबंधित फ़ोटोज़ वायरल हैं. तस्वीरों में बिरयानी, गोलियां और एक शख़्स है. साथ ही फ़र्ज़ी दावा है कि कोयम्बटूर में एक रेस्टोरेंट में मुसलमान नपुंसक करने वाली गोलियां मिला कर हिन्दुओं को बिरयानी परोसते हैं.

वायरल पोस्ट नीचे देखें. इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां उपलब्ध है.


बूम ने गोलियों और अन्य तस्वीरों को अलग अलग वेबसाइट पर पाया. मुस्लिम शख़्स की तस्वीर एक यूट्यूब वीडियो से निकाली गयी है.

गर्भ निरोधक गोलियां बिरयानी में मिला कर बेचते थे...क्या है इस वायरल दावे का सच?

इस दावे को कोयम्बटूर पुलिस ने भी ख़ारिज किया था.

लंदन में 'मुस्लिम शरणार्थी' पिज़्ज़ा में थूक रहा है?

बूम ने पाया कि यह वीडियो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के डेट्रॉइट का है. इसे गलत तरीके से सांप्रदायिक कोण के साथ वायरल किया जा रहा है.

पड़ताल के दौरान हमनें पाया कि वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम जेलोन केर्ले है.

डेट्रॉइट में पिज़्ज़ा पर थूकते व्यक्ति का वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल



Related Stories