डेट्रॉइट में पिज़्ज़ा पर थूकते व्यक्ति का वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो 2018 में फ़िल्माया गया था जिसमें व्यक्ति मुस्लिम नहीं है.
करीब तीन साल पुराना परेशान कर देने वाला एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति पिज़्ज़ा पर थूक रहा है जिसे फ़र्ज़ी साम्प्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि अल्जीरिया से एक मुस्लिम शरणार्थी लंदन के एक रेस्टोरेंट में यह हरकत कर रहा है.
बूम ने इस वीडियो को ट्रेस किया और पाया कि यह डेट्रॉइट, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, में फ़िल्माया गया था और वीडियो में दिख रहे शख़्स जयलोन केर्ले को नौकरी से निकाल दिया गया था. घटना के बाद प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट्स में कहीं भी इस व्यक्ति का धर्म उल्लेखित नहीं है.
इस परेशान कर देने वाले वीडियो में एक व्यक्ति पिज़्ज़ा पर थूकता है और उससे सॉस से ढँक देता है. इसे एक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है: "#लंदन के एक रेस्टोरेंट का दृश्य शांतिदूत अल्जीरिया से आया हुआ एक शरणार्थी है सीधी सी बात है जैसे ही पता चले इनकी #दुकान है चुपचाप कट लो वरना इनका थूक वाला खाओ"
वायरल पोस्ट का दावा, बजरंग दल ने यूपी में कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया
नीचे पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट हैं और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.
(नोट: वीडियो परेशान करने वाला है. पाठकों से विवेक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)
क्या यह मुस्लिम व्यक्ति ब्रेड स्लाइसेस पर थूक रहा है? जी नहीं, ये दावा फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने 'video of man spitting in pizza' कीवर्ड्स के साथ खोज की. हमें कई रिपोर्ट्स मिली जो इस घटना का उल्लेख करती हैं. कई यूट्यूब वीडिओज़ भी हमें मिले.
25 सितंबर, 2018 को सीबीएस स्पोर्ट्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना अमेरिका के डेट्रायट स्थित टाइगर्स स्टेडियम के एक फूड स्टैंड की है। खबरों की मानें तो वायरल वीडियो में दिख रहा 21 वर्षीय युवक जयलोन केर्ले है, जिसे वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद निकाल दिया गया था
जब पूछा गया कि जयलोन केर्ले पिज़्ज़ा में क्यों थूक रहा था, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति, केर्ले के एक पूर्व सहकर्मी, ने सीबीएस स्पोर्ट्स को बताया था कि 'वह आदमी का पागलपन था और वो एक बुरे दिन से गुज़र रहा था.'
15 नवंबर, 2018 को द डेट्रॉइट न्यूज़ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, केर्ली को 18 महीने के प्रोबेशन पर भेजा गया था।