HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्तफिजुर रहमान के सपोर्ट में अडानी को गद्दार कहते शाहरुख खान का वीडियो फेक है

बूम ने पाया कि शाहरुख खान के इस वीडियो में AI क्लोनिंग की मदद से नकली आवाज अलग से जोड़ी गई है.

By -  Jagriti Trisha |

7 Jan 2026 5:19 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओनर अभिनेता शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर विवादों में आ गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के टीम में शामिल किए जाने के फैसले का बचाव करते और उद्योगपति गौतम अडानी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो की आवाज एआई जनरेटेड है. शाहरुख खान का मूल वीडियो करीब 12 साल पुराना है, जो उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान का है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ हुई इस बातचीत में शाहरुख ने मुस्तफिजुर रहमान या गौतम अडानी को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था.

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में केकेआर ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया था. शाहरुख खान की इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें दिसंबर 2025 में अबूधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ में खरीदा था. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और भाजपा के संगीत सोम समेत कई नेताओं ने इसकी आलोचना की और खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग की. बाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश के तहत उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसी बीच शाहरुख खान का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान को मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने के फैसले का बचाव करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वह इसका विरोध करने वालों से 'भौंकना बंद' करने की बात कहते नजर आते हैं.

इसके बाद वह गौतम अडानी को देशद्रोही बताते हुए दावा करते हैं कि अडानी बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई देकर भारत से गद्दारी कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं. आगे वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति छोड़ने और देश के भले के लिए अडानी जैसे देशद्रोही के खिलाफ आवाज उठाने की बात कहते हैं. इसी क्रम में वह यह भी कहते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान केकेआर की टीम से ही खेलेंगे.

फेसबुक पर कई यूजर्स इस वीडियो को वास्तविक मनाकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर ये बातें कह रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

हमने मुस्तफिजुर रहमान या अडानी को लेकर शाहरुख खान के सार्वजनिक बयानों की जांच की लेकिन हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल वीडियो की पुष्टि करती हो.

वीडियो करीब 12 साल पुराना है

रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 'Talks at Google' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर 2014 का अपलोड किया एक वीडियो मिला, जिसमें शाहरुख वायरल वीडियो वाले समान कपड़े और बैकग्राउंड के साथ दिखाई दे रहे थे. इससे साफ था कि वीडियो काफी पुराना है.

इसमें शाहरुख खान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ बातचीत करते नजर आते हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक शाहरुख तब गूगलप्लेक्स में सुंदर पिचाई के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में शामिल हुए थे और अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रमोशन किया था. शाहरुख के साथ इस दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और फराह खान भी मौजूद थे.  

हमने पाया कि इस पूरे वीडियो में शाहरुख अपनी जर्नी और फिल्मों के बारे में बातचीत कर रहे हैं.

Full View


एआई डिटेक्टर टूल्स ने की पुष्टि

वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि शाहरुख के होठों के मूवमेंट उनकी बातों से मेल नहीं खाते. साथ ही उनकी आवाज में कई भाषाई त्रुटियां भी सुनाई देती हैं, जिससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नकली आवाज जोड़ी गई है.

पड़ताल के लिए हमने वीडियो और इसकी आवाज को एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर चेक किया. DeepFake-O-Meter के ज्यादातर मॉडल्स ने संकेत दिया कि ये आवाज एआई जनरेटेड है. इसके लिप-सिंक्ड डीपफेक डिटेक्शन मॉडल ने इसे 98.7 प्रतिशत फेक बताया, जिससे साफ था कि वीडियो की आवाज होंठों के मूवमेंट से मेल नहीं खाती यानी इसके साथ छेड़छाड़ की गई है.



पुष्टि के लिए हमने आवाज के कुछ हिस्सों को डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल Hiya पर भी चेक किया. Hiya ने एक हिस्से को 6/100 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो इसके डीपफेक होने की संभावना को बताता है.



बूम पहले भी अभिनेता संजय दत्त, शाहरुख खान और सलमान खान के वायरल हो रहे ऐसे फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. रिपोर्ट यहां, यहां और यहां पढ़ें.



Tags:

Related Stories