सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक वीडियो काफ़ी वायरल है. वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी एक युवती की तलाशी लेती हुई दिख रही है और तलाशी के दौरान वह युवती से एक तमंचा बरामद करती है. वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तमंचा लिए हुई मुस्लिम शिक्षिका है.
बूम ने पाया कि युवती मुस्लिम नहीं है और न ही वह शिक्षिका है.
पुलिस की गाड़ी पर BJP के झंडे लहराने का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Nạvyạ Sịkẹrạ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,'UP मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही एक मुस्लिम शिक्षिका को पुलिस ने दबोचा है
सूत्रों ने बताया कि दोषी महिला सोमेश राय सन्टी भइया की भूतपूर्व गर्लसखी है😂😂😂😂'
वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ अनेक लोगों ने फ़ेसबुक पर शेयर किया है. यहाँ तक कई न्यूज़ पोर्टल ने भी युवती को शिक्षिका बताया है.
हल्दीराम कंपनी के नमकीन 'मिक्सचर' में मांस मिले होने का दावा फ़र्ज़ी है
ट्विटर पर भी कई लोगों ने इस युवती को मुस्लिम और शिक्षिका बताते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं. अमर उजाला, वन इंडिया, आज तक और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से युवती का नाम करिश्मा यादव है और उसके मृत पिता का नाम पूरन सिंह यादव है. ज्यादातर रिपोर्ट में युवती को शिक्षिका और फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली बताया गया है.
ट्विटर पर एक ट्वीट को जवाब देते हुए मैनपुरी पुलिस के आधिकारिक हैंडल से कहा गया है,'उक्त प्रकरण में जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि तमंचा के साथ पकड़ी गई महिला शिक्षिका नही है। तमंचा कहां से लेकर आयी थी ,किस प्रयोजन के लिए लायी थी इस संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।'
बूम ने और अधिक स्पष्टता के लिए कोतवाली थाना मैनपुरी से भी संपर्क किया है, तो SHO आनंद कुमार ने बताया कि 'गिरफ़्तार लड़की हिन्दू समुदाय से है, वह कोई शिक्षिका नहीं है कुल दसवीं पास है. हथियार किस कारण से लिए घूम रही थी ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं.'
मथुरा में मज़ार तोड़ने की पुरानी तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल