पुलिस की गाड़ी पर BJP के झंडे लहराने का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
Claim
अब यह देखना बाकी था ,ये है मेरे देश की पुलिस जिन्होंने संविधान की शपथ ली थी देश सेवा के लिए " मगर सेवा सत्ता पक्ष" और पार्टी विशेष की हो रही है।।
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रही गाड़ी तेलंगाना पुलिस के रचकोंडा थाने की है. बूम को रचकोंडा पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने झंडे लहराए. बूम इससे पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जिसके अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता राज्य में बिजली के बढ़े दामों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी, तभी उन्होंने गाड़ी के भीतर से पार्टी के झंडे लहराए, पुलिस का इससे कोई लेना देना नहीं है. वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.