पिछले हफ़्ते कई पोस्ट फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल रहे. इनमें पुरानी और एडिटेड तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. बूम ने इन वायरल पोस्ट के साथ किये गए दावों का फ़ैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जो स्टोरीज़ शामिल हैं, उनमें अतिक्रमण अभियान के दौरान गिराए गए घरों की तस्वीरों को हालिया घटना से जोड़कर शेयर करना, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की एडिटेड तस्वीर, अक्षय कुमार की फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से जोड़कर वायरल एबीपी न्यूज़ का ग्राफ़िक, केरल और तमिलनाडु में तिरंगे का अपमान दिखाता वीडियो और प्रयागराज के नाग वासुकी मंदिर की मूर्ति बताकर शेयर की गयी तस्वीर, शामिल हैं.
1. उन्नाव और फर्रुखाबाद में बुलडोज़र से गिराए गए घरों की वायरल तस्वीर का सच
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों का यह सेट किसी भी हालिया घटना से नहीं. यह तस्वीर अतिक्रमण अभियान के तहत गिराए गए घरों की सालों पुरानी घटना से हैं.
अतिक्रमण अभियान की पुरानी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी किया शेयर
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सीमा पर नींबू-मिर्च लगाते दिखाती तस्वीर
बूम ने पाया कि साल 2019 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल लड़ाकू विमान की शस्त्र पूजा के दौरान ली गयी तस्वीर को एडिट करके शेयर किया गया.
राजनाथ सिंह की एडिटेड फ़ोटो फ़र्ज़ी दावे संग वायरल
3. अक्षय कुमार की फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से जोड़कर वायरल एबीपी न्यूज़ का ग्राफ़िक
हमारी जांच में सामने आया कि वायरल ABP न्यूज़ का ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है. और इसमें दिल्ली हाईकोर्ट पर किया गया दावा भी फ़र्ज़ी है.
सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म से जोड़कर वायरल ABP न्यूज़ के इस ग्राफ़िक का सच क्या है?
4. केरल और तमिलनाडु में तिरंगे के अपमान के दावे से वायरल वीडियो
हमने पाया कि वीडियो का संबंध केरल और तमिलनाडु से नहीं है, बल्कि यह एक पुराना वीडियो है और पाकिस्तान के कराची शहर का है.
कराची में हुए भारतीय तिरंगे के अपमान का वीडियो केरल व तमिलनाडु के दावे से वायरल
5. प्रयागराज के नाग वासुकी मंदिर की मूर्ति बताकर शेयर की गयी वायरल तस्वीर का सच
बूम की जांच में तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत निकला. असल में वायरल तस्वीर कर्नाटक में उत्सव रॉक गार्डन के एक आर्टिस्टिक बनियान ट्री की है.
प्रयागराज में नाग वासुकि मन्दिर की मूर्ति के रूप में वायरल तस्वीर का सच क्या है?