रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाते हुए सांप्रदायिक रंग देकर भ्रामक दावे से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2022 में बिहार में हुए स्टूडेंट प्रोटेस्ट के दौरान का है. छात्रों ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था.
इसी दौरान राज्य के कई हिस्सों पटना, गया, आरा, नवादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, और सितामढ़ी में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनांए हुईं थी.
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये ***** देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं, निर्दोषों की हत्या करते हैं और भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं, उनके लिए अब कोई नरमी नहीं. ऐसे गद्दारों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जानी चाहिए.’
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, सीधा गोली मारनी चाहिए. यह देशद्रोही गैंग कभी दोबारा देश का नुकसान करने की भी नहीं सोचेगा. यही है असली भारत के दुश्मन आतंकवादी गैंग. भारत सरकार को चाहिए सेना को लगाना चाहिए और सीधे गोली मार देना चाहिए.’
इस दावे की सत्यता की पड़ताल के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो बिहार का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर जनवरी 2022 में शेयर किए यही वीडियो मिले.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने 27 जनवरी 2022 को अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर छात्रों पर तंज कसते हुए लिखा था, ‘रेलवे मे नौकरी के आवेदक हैं ये साहब.’ इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर इसे बिहार का बता रहे थे.
जनवरी 2022 में हुए छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो
इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर एडवांस सर्च करने पर हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में बिहार में रेलवे की नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि इन प्रदर्शनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं. पटना, गया, आरा, नवादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, और सीतामढ़ी में छात्रों ने रेलवे स्टेशनों पर धावा बोल दिया. गया जंक्शन पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी और पथराव किया. नवादा में एक रेलवे ट्रैक मेंटिनेंस इंजन को आग के हवाले कर दिया.
छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस, पानी की बौछारें और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया था. कई जगहों पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़पें भी हुई थीं. घटना के बाद रेल मंत्रालय ने परीक्षाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया और उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने की बात कही.
इसी प्रदर्शनों के दौरान सीतामढ़ी में कुछ प्रदर्शनकारियों का पटरी को नुकसान पहुंचाने का वीडियो वायरल हुआ था. न्यूज18 बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो में शुरू से 2 मिनट तक के टाइमफ्रेम पर इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया कि सीतामढ़ी शहर में रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ हवाई फायरिंग भी की. ईटीवी भारत की न्यूज रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले विजुअल देखे जा सकते हैं.